सेवा भारती समिति अखिल भारती वनवासी संघ की बहनों ने सैनिको को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन ll

संवाददाता तरुण रामटेके


अन्तागढ़ २८ वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, आंतगढ़, के प्रांगण में सेवा भारती समिति, उज्जैन एवं अखिल भारती वनवासी संघ, आंतगढ़ द्वारा इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व सैनिकों को समर्पित कर मनाया गया I अपने घर परिवार से दूर नक्सली क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बालों को इन महिलाओं ने राखी बांधकर अपनेपन का एहसास कराया I महिलाओं ने आंतगढ़ में रावघाट रेल परियोजना की सुरक्षा हेतु तैनात २८ वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सैनिकों को रक्षासुत्र बांधा I सेवा भारती समिति एवं अखिल भारती वनवासी संघ की महिलाओं ने कहा कि जो सैनिक घर परिवार से दूर रहकर हमारी सुरक्षा में जी-जान झोंकते हैं, उन्हे राखी बांधना हमारे लिए गौरव की बात है I सेवा समिति संघ की महिलाओं को देख सुरखा में तैनात सैनिक भी खुशी से फूले न समाये व इतनी आत्मीयता पर सभी ने आभार व्यक्त किया I इस विशेष अवसर पर डॉ ए के सिन्हा, कमांडेंट (पशुचिकित्सक), श्री श्रीपति पाण्डेय, उप-कमांडेंट, श्री घन श्याम मीणा, उप-कमांडेंट, २८ वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, आंतगढ़ एवं संघ के कार्यकर्ता श्रीमति ममता सांगले एवं १५ अन्य सेवा भारती समिति, उज्जैन और श्री मनीष रॉय, नेशनल जनरल सेक्रेटरी संगठन दुर्घटना मुक्त भारत व सक्षम, श्री अमर नाथ सिदार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, अंतागढ़, श्री अनिल पाटिल, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के साथ बल के अन्य कर्मियों ने भी इस कार्यकर्म मे भाग लिया I

संवाददाता तरुण रामटेके

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!