हाईवा ट्रक लूट के 04 आरोपीयो को पुलिस के किया 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार।

राजनांदगांव- घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां दिनांक 08/06/2022 को प्रार्थी हाईवा ट्रक क्रंमाक सी0जी0 08 एल0-3203 का चालक चेतन वर्मा पिता निर्मल वर्मा उम्र 52 साल निवासी बोदेला थाना लालबाग जिला राजनांदगांव छ0ग0 थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चुम्मन दास साहू के 10 चक्का हाईवा का चालक है जो उक्त गाडी वर्तमान में रेल्वे स्लीपर में लोडिंग का काम चल रहा था। जो करीबन 01ः30 बजे खाली ट्रक को लेकर माल धक्का के पास खाना खाने के लिये गया था खाना खाकर करीबन 02ः30 बजे ट्रक स्टार्ट कर चलाते गौरी नगर फाटक के पास जाने के  लिये निकल रहा था तभी माल धक्का से शहर तरफ निकलने वाले गेट के पास पूर्व से एक सफेद कलर के कार से दो व्यक्ति नीचे उतरे और ट्रक के सामने आकर ट्रक को रोके और दोनों ट्रक के अन्दर केबिन में बैठ गये जिसमें से एक व्यक्ति ड्रायवर का मोबाईल छिन लिया और ड्रायवर से बोले हम लोग जंहा बोलेगे वहां गाडी लेकर चलो बोलकर रामदरबार के तरफ से खैरागढ रोड होते हुये ठेलकाडीह आगे बढईटोला गांव तक हाईवा को लेकर गये, दो अन्य व्यक्ति जो कार में बैठे थे हाईवा के पीछे-पीछे बढईटोला तक आये व बढईटोला में हाईवा के ड्रायवर को उतार कर हाईवा ट्रक को लूट कर चले गये। प्रार्थी की रिपेर्ट पर थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव में अपराध क्रंमाक 487/22 धारा 392 भा0द0वि0 कायम किया गया व घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय राजनादगांव के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली श्री नरेश कुमार पटेल को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जो तत्काल जिले के आउटर थानो को सदेंहियो का हुलिया, घटना में  प्रयुक्त कार, लुटी गई हाईवा



ट्रक क्रंमाक सी0जी0 08 एल0-3203 के संबध में सूचित कर नाकेबंदी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त घटना के संदेहियों की पतातलाश हेतु घटना स्थल से लेकर बढईटोला गांव तक सी0सी0टी0व्ही0 फुटेज खंगाले गये व आस पास के ढाबा व संभावित स्थानो में 04 टीम लगाकर पतातलाश किया गया। वाहन मालिक चुम्मन साहू से पूर्व के आपसी लेन देन व पूर्व के ड्रायवरो या काम छोडने वाले ड्रायवर से पूछताछ की गई। जो घटना स्थल पर सी0सी0टी0व्ही0 फुटेज में दिखे वाहन क्रमाक सफेद रंग की इनोवा सी.जी. 09 जे.जे.9090 को दिखाकर ड्रायवर से पुष्टि की गई जो उक्त वाहन की डिटेल लेने पर वाहन मालिक की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा तत्परता से इनोवा मालिक जितेन्द्र जोगेश्वर व अन्य तीन आरोपी जिन्होने घटना कारित किया था उनका पतातलाश कर उन्हें पकड़ा, उनसे पूछताछ किया गया जिनकी घटना में सलिप्तता पायी गई। जो चारों आरोपियां की गिरफ्तारी कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी श्री नरेश कुमार पटेल, थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक जितेद्र वर्मा, थाना कोतवाली से उप निरी0 आलोक साहू, प्र0आर0 जी0 सिरील, आर0 रूपेन्द्र वर्मा, आर0 अविनश झा, सायबर सेल से स0उ0नि0 द्वारिका लाउत्रे, प्र0आर0 777 अनिल शुक्ला, आर0 1000 मनीष मानिकपुरी, आर0 1320 मनीष वर्मा, आर0 739 अवध साहू, आर0 1120 मनोज खुटे, आर0 1146 आदित्य सिंह आर0 947 हेमंत साहू की भूमिका सराहनीय रही।
नाम आरोपी :-
1- गिरवर साहू पिता दशरू राम साहू उम्र 32 निवासी जुरला कला राजनांदगांव
2 – जितेद्र जोगेवार पिता सत्य प्रकाश जोगेवार उम्र 62 निवासी आदर्श नंगर दुर्ग छ0ग0
3 – पुरूषोत्तम यादव पिता दुलार यादव उम्र 30 साल निवासी कलकसा थाना खैरागढ जिला राजंनादगांव
4 – राजु भट्ट पिता लाला भट्ट उम्र 33 साल निवासी पोटिया चौक दुर्ग|

Cg First News के लिये मनि मुरूगन की रिपोर्ट।

Mani Murugan
Author: Mani Murugan

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!