मोटर सायकल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करने पर 01 आरोपी बलिराम कश्यप पिता कुमोराम कश्यप उम्र 30 वर्ष, निवासी किंजोली थाना बकावंड गिरफ्तार ।

मोटर सायकल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करने पर 01 आरोपी बलिराम कश्यप पिता कुमोराम कश्यप उम्र 30 वर्ष, निवासी किंजोली थाना बकावंड गिरफ्तार ।

 सिल्वर रंग क़ा पल्सर मोटर सायकल 200 सीसी  में उड़ीसा निर्मित हंटर बियर 01 पेटी जिसमें 12 नग  बियर 7.800 लीटर, कुल कीमती 1800/- रुपए,  3050/- रुपये नगद एवं एक सिल्वर कलर का पल्सर मोटरसायकल बिना नंबर क़ा जप्त। 

 धारा 34 (2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही ।

    सीजी फर्स्ट न्यूज़: –उड़ीसा राज्य से अंतर्राज्यीय मार्ग से होने वाली अवैध वस्तुओ की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बस्तर  जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  महेश्वर नाग के निर्देशन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भानपुरी श्री घनश्याम कामड़े  के मार्गदर्शन  पर दिनांक  24/11/23 को ओडिसा से एक बिना नंबर की सिल्वर कलर की पल्सर मोटरसायकल में अवैध अंग्रेजी शराब को  छिपाकर छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए  लाया जा रहा था जिसे   थाना प्रभारी बकावंड  निरीक्षक दिनेश कुमार यादव के मुखबीर की सूचना पर थाना बकावंड पुलिस के द्वारा थाना बकावंड  क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़ में नलपावंड नाका पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को रूकवाने का प्रयास किया गया जो वाहन चालक के द्वारा गाड़ी को बिना रोके गाड़ी सहित भागने का प्रयास किया गया, जिसे जवानों द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया, जो संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम बलिराम कश्यप पिता कुमोराम कश्यप उम्र 30 वर्ष, निवासी किंजोली थाना बकावंड बताया जिससे उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 पेटी बियर जिसमे 12 नग उड़ीसा निर्मित हंटर बियर  बरामद किया गया जिसकी कीमती रुपया 1800 /- व नगद रकम 3050/- रुपये तथा सिल्वर कलर क़ा पल्सर मोटरसायकल बरामद किया गया।  जिस पर थाना बकावंड में दिनांक 24/11/23 को अप० क्र० 50/23 धारा 34(2) क़ा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसे आज दिनांक 24/11/23 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजकर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया जाता है। 

      उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, प्र.आ. मोहन कश्यप, नीलाधर बघेल,  आरक्षक बलिराम भारती, भोलाराम बघेल, जगतराम कश्यप, राहुल नेताम, की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!