10 दिनों में भुगतान नहीं, तो सारे निर्माण कार्य बंद – ठेकेदार संघ


संवाददाता :-ओमप्रकाश उसेण्डी

लंबित भुगतान को लेकर कलेक्टर से मिले छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी

नारायणपुर – अपने लंबित भुगतानों को लेकर जिले के ठेकेदारों ने आज कलेक्टर श्री धर्मेश साहू को ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ठेकेदारों का कहना है, कि उनके द्वारा जिला निर्माण सहित अन्य विभागों द्वारा जारी निविदा प्राप्त कर विभिन्न निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं एवं कुछ कार्य पूर्ण भी किए जा चुके हैं, परंतु लंबे समय से पूर्ण कार्यों का भुगतान विभागों द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण वे व्यापारियों और मजदूरों का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं और ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है। साथ ही ठेकेदारों ने बताया कि अगर 10 दिनों के भीतर उनके द्वारा किए गए निर्माण कार्यों का भुगतान नहीं किया गया, तो आर्थिक स्थिति को देखते हुए जिले में चल रहे समस्त विभागों के निर्माण कार्यों को सामूहिक रुप से बंद कर दिया जाएगा।कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने ठेकेदारों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आपके लंबित देयकों का भुगतान कराया जाएगा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनीष राठौर, उपाध्यक्ष प्रवीण जैन, सचिव मो. शाहरुख, रतन दुबे, प्रफुल्ल जैन, राघवेंद्र मानिकपुरी, विधान भद्र,शांतनु सोनी, रवि देवांगन, मो. हुसैन, गौतम कर्मकार, विधान माल, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

संवाददाता :-ओमप्रकाश उसेण्डी

ये भी पढें-

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!