माध्यमिक विद्यालय जेपरा से राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में 10 बच्चो का चयन हुआ

Kanker News : माध्यमिक विद्यालय जेपरा से राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा(NMMSE) में 10 बच्चो का चयन होने से विद्यालय और गांव में हर्ष व्याप्त हैं।विदित है कि राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए प्रतिभागियों को प्रत्येक प्रश्न पत्र में पृथक पृथक न्यूनतम40% एवं St sc के लिए32% उत्तीर्णांक अंक अनिवार्य था।जिसमे माध्यमिक विद्यालय जेपरा से मानसी,रागिनी,आरती,लीना, जस्मीन,रूबी, लिशा, दिपांशु,शिवम,हिमांशु मरकाम का चयन हुआ है।गांव जेपरा शुरू से ही शिक्षित गांव के नाम से जाना जाता है इस ग्राम से कई उच्च प्रशासनिक अधिकारी के पद में बच्चो का चयन हुआ है होनहार बच्चो का छात्रवृत्ति परीक्षा योजना में चयन होने से शालेय परिवार से प्रभारी प्राचार्य शेख सज्जाद खान,स्वदेश शुक्ला, डी डी टांडिया,रामेश्वर टांडिया,दिनेश नेताम,दिलीप साहू, योगेंद्र चंद्राकर,बलराम जुर्री,शशि तारक, रितु ओट्टी,रेणुका साहू,किसान ओगरे,राम रतन साहू,रमेश भास्कर,भोज राम नेताम,दिलीप ठाकुर,बलराम टंडन,राकेश डडसेना, अनिरुद्ध सिंहसार, तारकेस भेड़िया, पालक गण से लीलू दास दुबे,छत्र पाल ध्रुव,भागवत नेताम,राम कुमार रायस्त,बसंत साहू,देव ध्रुव,सोहाद गंगासागर,भुवन पटेल,प्रकाश सिन्हा,सूरज टंडन,राम विलास सिन्हा ने बच्चो को बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!