रिपोर्ट-खिलेश साहू
24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ में पधारे चिन्मय पंड्या प्रति कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार का आत्मीय अभिनंदन करने क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर सिलिडीह पहुंचे इस अवसर पर डॉ पंड्या ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जो प्रतिपल बदलता रहता है वही संसार है इस बदलते संसार में जो शाश्वत है जो कभी नहीं बदलता उसी सत्ता को हम शुद्ध शाश्वत चैतन्य निर्विकार परमब्रह्मा परमात्मा कहकर पुकारते हैं वह जो परमेश्वर भगवान ईश्वर है जिसको आप हर्षण हर समझती हर प्राणी हर चेतना के अंदर अनुभूत करते हैं अनुभव कर सकते हैं उस तक पहुंचने का मार्ग यह गायत्री मंत्र बताता है व्यक्ति के अंदर बांटने का भाव आ जाए जीने का भाव आ जाए सुबह तक यज्ञ की ओर चला जाता है पूरा समाज यज्ञशाला है भगवान किसी की भी कहीं भी कभी भी परीक्षा ले लेता है।गायत्री परिवार गायत्री शक्तिपीठ श्रीराम गौशाला सिलीडीह भखारा धमतरी काया कार्यक्रम युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित किया गया तीन देसी 24 कुंडीय नवचेतना दैनिक जागरण गायत्री महायज्ञ 21 से 24 जनवरी तक चला जिसमें डॉ चिन्मय पंड्या ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दी और जनसमूह को उद्बोधन दिया।इस अवसर पर गायत्री परिवार से जुड़े लोग लगातार उपस्थित रहे जिनमे प्रमुख ट्रस्ट पदाधिकारी हर्षद मेहता, शैलेश वर्मा,डॉ अरुण मढ़रिया , श्याम बैस, हरख जैन,डॉ दिलीप नाग , शोभा राम यादव,दुलार सिन्हा , गणेश देवांगन आदि उपस्थित रहे।