संवाददाता तरुण रामटेके
गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार दिनांक 25 जुलाई 2021 को सशस्त्र सीमा बल 28वीं वाहिनी अंतागढ़ द्वारा विशेष पौधारोपन अभियान चलाया गया I जिसके अंतर्गत श्री अरविन्द कुमार, कमांडेंट के नेतृत्व में 28वीं वाहिनी स.सी.ब. द्वारा व् इसकी समस्त समवायो के कार्यक्षेत्र में आने वाले गाँव में मिलकर पौधो का रोपण एवं वितरण किया गया I इस अवसर पर श्री अरविन्द कुमार, कमांडेंट ने बदलते पर्यवरण के आलोको में पौधारोपन की अनिवार्यता के बारे में बताया और साथ ही यह भी बताया की हमारा कार्य पौधारोपन करने से ही संपन्न नहीं होता, इनकी देखभाल करके इन्हें बड़ा भी करना है तभी हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है I अभी तक 28वीं वाहिनी द्वारा विशेष वृक्षारोपण अभियान 2021 के अंतर्गत अभी तक 4650 से अधिक पौधो का रोपण वाहिनी मुख्यालय एवं इसके समवायो द्वारा किया जा चूका है I इस विशेष अवसर पर श्री अरविन्द कुमार, कमांडेंट , श्री. जनार्दन मिश्रा, कमान अधिकारी , श्री मुकेश कुमार गौतम, उप कमांडेंट, श्री श्रीपति पाण्डेय, उप कमांडेंट , श्री घन श्याम मीणा, उप कमांडेंट, श्री अजय कुमार, सहायक कमांडेंट (संचार) और बल के अन्य कर्मियों ने भी पौधारोपण में भाग लिया I
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS