सशस्त्र सीमा बल
सशस्त्र सीमा बल 28वी वाहिनी अंतागढ़ के द्वारा दिनांक 17/09/2021 को सी.ओ.बी. बैहासाल्हेभाट के कार्यक्षेत्र के ग्रामवासियों को श्री सुधीर कुमार, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय ( विशेष प्रचालन) सशस्त्र सीमा बल, भिलाई के नेतृत्व मे ‘नागरिक कल्याण कार्यक्रम’ के तहत सामुदायिक समूह और आँगनबाड़ी केंद्र को खेल सामग्री, क्रिकेट सेट, फुटबाल और दैनिक उपयोग में आने वाला वाटर टैंक, सोलर लाइट, बर्तन इत्यादि सामग्रियों का वितरण किया गया | इस अवसर पर श्री सुधीर कुमार, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय ( विशेष प्रचालन) सशस्त्र सीमा बल, भिलाई ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल वर्ष 2014 से छत्तीसगढ़ में रावघाट रेलवे प्रोजेक्ट को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के आर्थिक व सामाजिक स्तर में सुधार लाने का हर संभव प्रयास करती आ रही हैं | शासन की योजनानुसार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए भी हमेशा तत्पर रहती है | जिस के तहत अंदरूनी क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करने का हर सम्भव प्रयास किया जाता हैं |
इसके तहत समय-समय पर एसएसबी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल कैंप, पशु चिकित्सा कैंप एवं विभिन्न प्रकार के रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण जैसे मोटर ड्राइविंग, कंप्यूटर कोर्स,ब्यूटी पार्लर कोर्स इत्यादी का आयोजन करती रहती हैं, ताकि यहाँ के युवा, महिलाएं स्वावलंबी बन सके तथा जीविकोपार्जन कर सके |
इस विशेष अवसर पर श्री अरविंद कुमार, कमांडेंट 28वी वाहिनी अंतागढ़, श्री वी. भोगराजू , उप कमांडेंट श्री नोकुविल आंगामी, सहायक कमांडेंट श्रीमती दंतेश्वरी दुग्गा, सरपंच बैहासालेभाट और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे |
संवाददाता तरुण रामटेके
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS