25/08/2021को गोंडवाना भवन भीरावही कांकेर मे सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जीवन ठाकुर के अध्यक्षता में आवश्यक बैठक रखा गया था। जिसमें 30 अगस्त से आदिवासियों के संवैधानिक मांगों को लेकर कांकेर जिले के सभी ब्लॉकों में अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी ( सिर्फ मालवाहक गाड़ियों को रोकने) आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है और जिले के सभी ब्लॉक में आंदोलन प्रभारी नियुक्त एवं आंदोलन स्थल चयन किया गया है
ब्लॉक – स्थान – प्रभारी का नाम
(1)कांकेर(कुलगांव)- सुमेर नागजी
योगेश नरेटी
(2)चारामा( आवरी चौक) – जीवन ठाकुर ,
लक्ष्मीकांत गावड़े
(3)नरहरपुर( सुरही रोड) – कपूरचंद कुंजाम
कुंती कुंजाम
(4)भानूप्रतापपुर(कच्चे)- मानक दरपट्टी
कृष्णा टेकाम
(5)कोयलीबेड़ा( बड़गांव)– सियाराम पुड़ो
(6)दुर्गुकोन्दल(दुर्गुकोन्दल) – जगत दूंग्गा
(7)अंतागढ़ (पोडगांव) – वीरसिंह उसेंडी
बैठक में जिला अध्यक्ष जीवन ठाकुर गौतम कुंजाम सुमेर सिंह नाग ,मानक दरपट्टी ,कृष्णा टेकाम ,मेहर सिंह वट्टी, महेंद्र गावड़े, योगेश नरेटी एवं आदिवासी समाज के पदाधिकारी एवं युवा प्रभाग के समस्त सदस्यगढ़ उपस्थित थे।
महेंद्र गावड़े
( संयुक्त सचिव सर्व आदिवासी समाज कांकेर)
ये भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS