दल्ली पुलिस ने शहर के अंदर अवैध रूप से जुआ खेलते14 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिला ब्यूरो :-फिलिप चाको

अवैध रूप से जुआ खेलते14 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत की गई कायर्वाही
 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 68,400.00 रूपये एवं 52 पत्ती ताश,एक प्लास्टिक चटाई को किया गया जप्त —————————————————

विवरण:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रकुमार यादव केनिदेर्श पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर जिला बालोद व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री बोनीफास एक्का के मागर्दशर्न मेंअवैध शराब एवं जुआ, सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में दिनांक 05.11.2022 के शाम को थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा वार्ड क्रमांक 22 मछली मार्केट राजहरा में स्थित मुकेश देवांगन के सुना मकान मे बिजली लाईट की रोशनी से 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है की सूचना के आधार पर थाना राजहरा स्टाफ द्वारा रेड कायर्वाही किया गया। जुआड़ियान (1) सतोष यादव पिता पुनित यादव उम्र27 वर्ष (2)मुकेश देवांगन पिता महेश देवांगन उम्र 29 वर्ष (3) नीतु कुमार पिता स्व0 विजय साहूउम्र 20 वर्ष (4)शुभम कुमार पिता चोवाराम निषाद उम्र 18 वर्ष (5) अविनाश निषाद पिता राजेन्द्र निषाद उम्र26 वर्ष (6) दीपेश सोनकर पिता स्व0सुखराम सोंनकर उम्र19 वर्ष (7)संदीप सोनकर पिता वकील सोनकर उम्र 29 वर्ष (8)पिंन्टु चिकवा पिता मुन्ना चिकवा उम्र29 वर्ष (9)सुनिल मंडावी पिता अकबर मंडावी उम्र 19 वर्ष (10) टिकेश्वर कुमार पिता गोकुल राम देवांगन उम्र24 वर्ष (11) नितेश साहू पिता उत्तम साहू उम्र26 वर्ष (12)राजा सोनकर पिता स्व0 सुखराम सोनकर उम्र22 वर्ष (13) तिरूपति राव पिता वेंकेश राव उम्र40 वर्ष (14) कामदेव साहू पिता हिरामन साहू उम्र18 साकिनान दल्लीराजहरा थाना राजहरा जिला बालोद छ0ग0 का कृत्य अपराध सदर धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाया गया आरोपीगण के पास एवं फड़से जुमला नगदी रकम 68400.00 रूपयेएवं52 पत्ती ताश एवं एक प्लास्टिक चटाई को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध सदर धारा 13 जुआ एक्ट केतहत कायर्वाही किया गया।
उक्त अभियान कायर्वाही मेंथाना राजहरा से सउनि सूरज साहू, नन्द किशोर सिन्हा, आर0/98 गिरधर साहू,आर0/794 सुरेन्द्र देशमुख,आर0/249 डोमेश्वर ठाकुर ,आर0/377 जीवन लाल नाग, एवं आर0/270 रवि बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।

philip chacko
Author: philip chacko

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!