4 आरोपी दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में अर्न्तराज्यीय चोर गिरोह ,मिक्सी बेचने के आड़ में रेकी कर देते थे घटना को अंजाम

संवाददाता – विवेक कुमार

दुर्ग – दिनांक 22.01.2024 को प्रार्थी मनहरण लाल देवांगन निवासी पाटन ने थाना पाटन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा मोती ज्वेर्ल्स के नाम से पुराना बाजार चौक पाटन में ज्वेलरी की दुकान है जिसे दिनांक 21.01.2024 के रात्रि 08:00 बजे बंद कर अपने घर चला गया था अगले दिन दिनांक 22.01.2024 को वापस आकर देखा तो दुकान का शटर तोड़कर अन्दर प्रवेश कर दुकान से डेढ किलो चांदी को अज्ञात चोरी कर ले गये है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 24/2024 धारा 457,380,411,120ची पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए एसीसीयू एवं थाना पाटन की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का अवलोकन कर घटना स्थल में लगे सीसीटीवी कैमरा के अवलोकन कर घटना में प्रयुक्त वाहन को चिन्हांकित किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन का पता चलने पर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेन्ज, दुर्ग के निर्देशन में जिले में संचालित त्रिनयन एष्प की सहायता प्राप्त करते हुये घटना स्थल से आने-जाने वाले मार्ग में लगे सभी सीसीटीवी को चिन्हांकित कर कैमरों के फुटेज का बारिकी से अवलोकन करते आगे बढ़ते हुये मोतीपुर से कुम्हारी ग्राम उरला तक अवलोकन करने पर आगे सीसीटीवी कैमरा नही होने से आरोपियों द्वारा घटना स्थल आने के लिये प्रयुक्त किये गये संभावित मागों के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन करने पर आईटीएमस रायपुर से प्राप्त सीसीटीवी फूटेज के अवलोकन पर उक्त चिन्हांकित गाड़ी लाभाण्डी मोड़ रायपुर में दिखाई देने पर लाभाण्डी में पर उक्त वाहन के बारे पूछताछ करने पर उक्त वाहन खिलेन्द्र वर्मा निवासी मोवा रायपुर के होने की जानकारी प्राप्त होने पर विशेष सूत्र लगाये गये थे विशेष सूत्रों से पता चला कि चालक खिलेन्द्र वर्मा अलीगढ, उत्तर प्रदेश से आये अपराधियों को अपने स्वयं के वाहन में बिठाकर घटना से पूर्व दो दिनों तक मिक्सी बेचने के बहाने मोती ज्वेलर्स पाटन का रेकी कर दुकान खुलने बंद होने का समय तथा ज्वेलरी सामान को रखने की जगह ज्ञात कर चोरी की घटना को अंजाम दिये हैं। वाहन चालक खिलेन्द्र से पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करता रहा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि जलाली के रहने वाले साकिब जो अपने साथियों के साथ रायपुर में रहकर मिक्सी बेचने के आड़ में घुम-धुम कर रेकी कर पाटन में मोती ज्वेलर्स में 08 लोग मिलकर घटना कारित किये है। इस आधार पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। टीम द्वारा अलीगढ़ पहुंचकर अलीगढ़ एसओजी ग्रामीण एवं अलीगढ़ पुलिस की मदद से ग्रमीणों से संपर्क कर आरोपियों के हुलिये एवं तकनीकि सहायता से प्राप्त लोकेशन के आधार पर जलाली निवासी साकिब को पकड़ा गया जिसके बातने पर उसके साथीदारान जसवंत व पप्पू को थाना गोण्डा अंतर्गत ग्राम करेहला गोरवा से गिरफ्तार कर लाया गया बाद पूछताछ पर वाहन चालक खिलेन्द्र वर्मा उर्फ दिलावर वर्मा के कब्जे से चोरी का सामान, रेकी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन तथा अलाजरब जप्त किया गया है। आरोपी साकिब कुरैशी पिता अंनवार कुरैशी उम्र 22 साल निवासी मोहल्ला जलाली, थाना हदुआगंज, जिला अलीगढ, (उ.प्र.) 02. जसंत यादव उर्फ कलवा पिता स्व. राम प्रसाद यादव, ग्राम करेहला गोरवा, थाना गोण्डा, जिला अलीगढ़, (उ.प्र.) 03. पप्पू प्रजापति पिता चौसिंगा प्रजापति उम्र 54 साल, ग्राम करेहला गोरवा, थाना गोण्डा, जिला अलीगढ़, (उ.प्र.) 04. खिलेन्द्र वर्मा पिता हरिराम वर्मा, उम्र 37 साल, निवासी आदर्श नगर मोवा, थाना मोवा, जिला रायपुर (छ.ग.)

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!