जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू जिला मुख्यालय साहू भवन बांसपारा धमतरी में करेंगे ध्वजारोहण
रिपोर्ट-खिलेश साहू
धमतरी शहर में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी साहू समाज के जिला मुख्यालय साहू भवन बांसपारा धमतरी में सुबह 8:00 बजे जिला साहू संघ के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ध्वजारोहण करेंगे।
इस अवसर पर समाज के सभी वरिष्ठ जन व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Author: Reporter - khilesh sahu
Post Views: 23