नगर पंचायत भखारा में 4 और 5 फरवरी को राज्य स्तरीय मानस गान सम्मेलन एवं लोककला महोत्सव का होगा आयोजन।
रिपोर्ट-खिलेश साहू
धमतरी जिले के कुरुद विधानसभा के अंर्तगत आने वाले नगर पंचायत भखारा भठेली में युवा शक्ति सेवा संगठन एवं समस्त नगर वासियों के सहयोग से दो दिवसीय मानस गान सम्मेलन और लोककला महोत्सव का आयोजन नगर के हृदय स्थल पुराना बाजार चौक में आयोजित होगा जिसमे दुर्ग,महासमुंद,धूसेरा सिवनी , खैरझीटी,कुल्हाड़ी ,बेमेतरा, बलौदाबाजार, राजनांदगांव तथा आकाशवाणी ,अंचल के कलाकार द्वारा प्रस्तुति होगा जिसमे सुआ,फाग,जसगीत,पंडवानी , राऊतनाचा आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासमूंद लोकसभा
सांसद चुन्नी लाल साहू ,पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर , कुरूद न. पं अध्यक्ष तपन चंद्राकर,जिला पंचायत सदस्य तारिणी नीलम चंद्राकर ,सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ,महेंद्र पंडित ,सुबोध राठी सहित नगर के जनप्रतिनिधि,वरिष्ठजन शामिल होंगे कार्यक्रम की तैयारी में युवा वर्ग और नगरवासी जुटे हुए है साथ ही भखारा अंचल के आसपास के जुड़े गांव के लोगों से अपील की है कि कार्यक्रम में पहुंचकर राम कथा का श्रवण कर लाभ उठावें।।