कुरुद कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष बनने पर हुआ देवव्रत साहू का हुआ गर्मजोशी के साथ स्वागत

रिपोर्ट–खिलेश साहू

कुरुद:- कुरुद विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत के पार्षद देवव्रत साहू को उनकी सक्रियता ,युवाओं के प्रति कर्तव्यनिष्ठता व शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे निरन्तर योगदान के लिए महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरुद के जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है।
शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद द्वारा अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने देवव्रत का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हें फूलमाला व तिलक वन्दन करते हुए भव्य स्वागत किया।सर्वप्रथम श्री देवव्रत ने पूर्व विधायक स्व.डॉ. चन्द्रहास साहू जी की तस्वीर माल्यार्पण कर आर्शीवाद ग्रहण किया।
स्वागत के दौरान सभी ने उनकी निरन्तर सक्रियता , सरलता ,कर्तव्यनिष्ठा युवाओं व शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की तारीफ की।साथ इसी तरह कार्य करते हुए आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया।कांग्रेस जनों ने कहा कि एक पुत्र के लिए इससे ज्यादा गौरव का क्षण नही हो सकता, जिस महाविद्यालय कि नीव वर्षों पहले पिताजी ने रखी थी, तथा स्वयं जिस महाविद्यालय के विद्यार्थी रहें है, आज उसी महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पद संभालेंगे।
कांग्रेस जनों ने कहा कि श्री देवव्रत इससे पूर्व कुरुद कॉलेज में जनभागीदारी सदस्य के रूप में रहकर अपनी सेवा कर चुके है।साथ ही इसी कॉलेज से कुछ वर्ष पूर्व पढाई करते हुए अपनी शिक्षा भी पूर्ण कर चुके है।बचपन से ही अपने पिता स्व.डॉक्टर चन्द्रहास साहू के कुशल मार्गदर्शन व प्रेरणा से वे शुरू से काफी नम्र , सरल ,मिलनसार रहे है।युवाओं के साथ मिलकर जनहित में काम कर चुके है।वे खेल में भी नगर व जिले की क्रिकेट टीमो से अपनी खेल प्रतिभा का जलवा बिखेर चुकें है।इसी तरह राजनीति में अपने पिता की तरह सेवा भाव से जुड़ते हुए लोगों के हित पर काम करते हुए लगातार दो बार नगर पंचायत का पार्षद बनने का गौरव स्थापित कर चुकें है।वहीं बहुत ही कम उम्र में युवा कांग्रेस के कुरुद विधानसभा के लगातार दो बार अध्यक्ष बनते हुए कांग्रेस पार्टी की संगठन शक्ति को मजबूत करते हुए क्षेत्र में युवाओं के बीच अपनी एक अलग पहचान बना चुके है।।
सभी का आभार जताते हुए देवव्रत ने कहा कि आज उन्हें जो मान-सम्मान मिल रहा है यह सब उनके पिताजी जी की प्रेरणा ,मार्गदर्शन व आर्शीवाद का फल है।मुझे जो दायित्व प्रदान किया गया है उस पर पूरी निष्ठा व संकल्प शक्ति के साथ काम करूंगा,इसके लिये वचनबद्ध रहूँगा।आप सभी का हार्दिक आभार व धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस खास अवसर पर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
देवव्रत ने आगे कहा कि कुरूद क्षेत्र के युवाओं के उच्च शिक्षा के लिए कुरूद के पूर्व विधायक मेरे पिता जी स्व.डॉ चंद्रहास साहू जी ने विधायकी कार्यकाल 1980-85 में कुरूद महाविद्यालय की स्थापना किए थे, आज उसी कुरूद शासकीय महाविद्यालय में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आशीर्वाद, जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया की अनुशंसा से मुझ जैसे युवा जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता को नए दायित्व के रूप में कुरूद कॉलेज के जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष बनाया गया। मैं नए दायित्व एवम आशीर्वाद के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम , प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया , उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, नागरिक आपूर्ति एवम खाद्य निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल , जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना , दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी सहित कुरूद विधानसभा के सभी कांग्रेजनों का हृदय के साथ आभार धन्यवाद प्रकट करता हूँ।
स्वागत के दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू,ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा , जिला सचिव घनश्याम चंद्राकर,सभापति मनीष साहू, डुमेश साहू, चुम्मन दीवान पार्षद प्रतिनिधि बसन्त साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष जितेंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, महामंत्री कृष्णकुमार साहू,मिलन साहू, तारेंद्र साहू, पंकज जोशी, युका उपाध्यक्ष भारतभूषण साहू, इंद्रजीत दिग्वा, प्रदेश सचिव एनएसयूआई योगेश साहू, योगेश निर्मलकर, तुकेश साहू, सन्तोष साहू,युवराज साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!