हिन्दू धर्म का सबसे मजबूत आधार स्तंभ है भगवान श्रीराम हैं : रंजना साहू

रिपोर्ट-खिलेश साहू

सरसोंपुरी एवं पीपरछेड़ी (गा) में आयोजित श्रीरामचरितमानस कथा का रसपान करने पहुंची विधायक रंजना डीपेंद्र साहू

धमतरी – संगम मानस समिति पीपरछेड़ी (गा) वं श्रीराम जानकी मंदिर समिति सरसोंपुरी एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से तीन दिवसीय रामचरित मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें द्वितीय दिवस पर धमतरी विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू, साथ में धनेश्वरी साहू जनपद सदस्य व ज्योति साहू समाज सेविका प्रभु श्री राम कथा रसपान करने उपस्थित हुई। सरसोंपुरी में विधायक व समस्त अतिथिजनों ने श्रीराम मानस परिवार ढाबाडीह मंचस्थ मंडली के श्रीमुख से श्री राम कथा का रसपान किए। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि हमारे भारत देश की आत्मा प्रभु श्रीराम हैं, हिन्दू धर्म का सबसे मजबूत आधार स्तंभ भगवान श्री राम है। जिनके नाम लेने से जीवन के दुख हर लेते हैं, हमारे वरिष्ठ प्रबुद्धजनों के माध्यम से पहले के समय में किसी भी व्यक्ति के साथ अभिवादन करते समय राम-राम या राम-राम जी के संबोधन से मेल मिलाप कर आत्मसात करते थे जो परंपरा अभी विलुप्त के कगार पर है उस परंपरा को अब हमें पुनः अभिवादन के रूप में स्वीकार कर प्रभु श्री राम के नाम का जाप हमें करना चाहिए। विधायक ने आगे कहा कि आज समाज की सबसे बड़ी समस्या नशा पान है और इस नशा पान के विरुद्ध हम सबको मिलकर एक होकर लड़ना होगा और नशा पान को समाप्त करना होगा। नशा पान के विरुद्ध माताओं को जागृत करने का प्रयास विधायक ने किया। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष भगत यादव ने कहां की रामायण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ प्रदेश में निरंतर चल रहा है और श्री राम कथा को श्रवण कर अपने जीवन में उतारने का प्रयास हम सब को करना चाहिए। इस अवसर पर पोषण रिंकू सेन सरपंच, बिसेश्वर जी साहू पूर्व सरपंच, कृपा राम साहू पूर्व सरपंच, उमराव साहू, दिनेश कुमार साहू पूर्व सरपंच, कमल सिंग ,उत्तम सिंह साहू, भागीरथी निर्मलकर, जीवन लाल सोनवानी, सुखराम साहू, तुकाराम साहू, रामाधार साहू, शांतिलाल साहू, राधेश्याम ध्रुव मोहन यादव, श्याम कुमार, चुरामणि यादव, रामप्रसाद यादव, तुलसीराम, लीलाराम साहू, जिनेंद्र सेन, श्रवण कोसरिया, श्यामसुंदर साहू, निलेश रंगरा, नरेंद्र कुमार साहू, टोमन लाल साहू, कलेश्वर साहू, उमाशंकर साहू, अनुजा सोनवानी पंच, नीतू साहू पंच एवं भगवती साहू पंच सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!