आस्था-अध्यात्म,दान एवं तप का पवित्र पावन पर्व है माघ पूर्णिमा – रंजना साहू
माघी पुन्नी के अवसर पर विधायक पहुंची डोंगेश्वर धाम, क्षेत्रवासियों की खुशहाली हेतु की पूजा अर्चना
रिपोर्ट-खिलेश साहू
धमतरी -: हिंदू धर्म में पूर्णिमा का काफी खास महत्व होता है. माघ मास में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और चंद्रदेव की पूजा की जाती है। वहीं धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने इस महत्वपूर्ण तिथि पर धमतरी के डोंगेश्वर धाम देवपुर पहुंच कर आशीर्वाद लिया तथा क्षेत्रवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि माघ पूर्णिमा आस्था-अध्यात्म, दान एवं तप का पवित्र पावन पर्व है और इसका छत्तीसगढ़ी संस्कृति से भी गहरा नाता है,शास्त्रों के अनुसार माघ मास की पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु स्वयं गंगा में स्नान करने आते है, इसलिए ऐसी मान्यता है कि गंगा जल के स्पर्श से मनसा, वाचा और कर्मणा हर तरह के पापों का शमन हो जाता है। विधायक के साथ ऐतिहासिक धरोहर डोंगेश्वर धाम में पूजा अर्चना करने एवं मेला घुमने एवं दर्शन लाभ प्राप्त करने जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, भोथली मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष गीतेश्वरी निरंजन साहू, महिला मोर्चा शहर मंडल अध्यक्ष सीमा चौबे, नीलू रजक, सरपंच चेतन यदु, रामकुमार यादव, देवनारायण, प्यारेलाल यदु, नेकचंद साहू सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता पहुंचे।