झूठी कांग्रेस सरकार के विरूद्ध न्याय-पदयात्रा की शुरूआत-अनीता ध्रुव
कांग्रेस सरकार पर लगाए आरोप

रिपोर्ट- खिलेश साहू

भाजपा आदिवासी नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पांच-सूत्रीय मांगों को लेकर ‘‘न्याय पदयात्रा’’ का शुभारंभ की। यह पदयात्रा 7 फरवरी को धमतरी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समापन करेगी। जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने तहसील मुख्यालय कुकरेल के सांई मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना कर अपने न्याय-पदयात्रा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2018 के विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल करने के लिए प्रदेश की जनता से झुठे वादे किए। प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई, लेकिन कांग्रेस पार्टी सरकार सत्ता में आने के बाद सभी वादों से मुकर गई। अनीता ध्रुव ने बताया कि कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी के विरूद्ध तथा प्रदेश में महिलाओं, युवाओं एवं गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने जनता की आवाज बनकर विशाल न्याय पदयात्रा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मांगों में प्रधानमंत्री आवास के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार से राज्य अंश राशि की मांग, मितानिन बहिनों को नियमितिकरण व 5000 हजार रूपये मानदेय करने एवं चिटफंड कम्पनी में फंसे निवेशको के पैसे वापस दिलाने की मांग, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग, महिला स्व सहायता समूहों की 2 लाख तक कर्ज माफी करने की मांग तथा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर यह न्याय-पदयात्रा किया जा रहा है। न्याय-पदयात्रा 7 फरवरी को धमतरी पहुंचकर कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। अनीता ध्रुव ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार आदिवासी विरोधी, भ्रष्ट, निरंकुश, अत्याचारी, वादा फरामोश, महिला व युवा विरोधी, झूठी सरकार है इनका पतन करने जनता तैयार है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को बताएगी कि इन्होंने चुनावी वादों को पूरा नहीं किया। घोषणा-पत्र के अनुसार 60 की उम्र के ऊपर वालों को पेंशन देने की घोषणा की। प्रदेश के जनताओं को ढेरों सपने दिखए सब अधूरे हैं। प्रदेश के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित नहीं किया। वही प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के नाम पर महिलाओं के साथ छल किया है।और प्रदेश को शराब की सबसे अधिक बिक्री करने वाला राज्य बना दिया है। महतारी सम्मान योजना, सर्व विधवा पेंशन योजना का वादा करके सरकार भूल गई। न्याय-पदयात्रा में विशेष रूप से समर्थन देने पहुंचे धमतरी नगर निगम पार्षद श्यामा साहू, पूर्व नगर निगम उपाध्यक्ष चित्ररेखा निर्मलकर व स्थानीय जनप्रतिनिधि,समाज प्रमुख, महिलाएं, युवा और किसानबंधु अजय यादव, कोमल दास मानिकपुरी, दीपांशु ध्रुव, एस कुमार नेताम, सत्यप्रकाश ध्रुव, रोशन दास, गणेश राम ध्रुव, गैंदलाल ध्रुव, भोजराम निषाद, मुबारक अली, ओमकार ध्रुव, भोज सेन, केश कुमार ध्रुव,लीलाधर नेताम, ईश्वर साहू, डेमन साहू, हरिओम ध्रुव, बन्टी राम ध्रुव, श्रीमती कामिनी साहू, केशर बाई साहू, सरोज बाई साहू, केकती बाई, लक्ष्मी बाई ध्रुव, पुष्पा बाई निषाद, भानबाई ध्रुव, रामबती ध्रुव, दुर्गा बाई ध्रुव, मनिता बाई सोरी, देवबती मानिकपुरी, लता बाई साहू, मुन्नी बाई यादव, कान्ति बाई यादव, निर्मला बाई नेताम, पदमा बाई दीवान, बेदबाई ध्रुव, देवबती ध्रुव, कान्ति कंवर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!