अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज हेतु जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-खिलेश साहू
धमतरी –कृषि विज्ञान केंद्र बोडरा धमतरी के द्वारा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के समस्त छात्र-छात्राएं व शिक्षक गण एवं प्राचार्य एस रामटेके उपस्थित थे। कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रेम लाल साहू व डॉ मनीषा खापर्डे द्वारा आधुनिक कृषि में किन-किन चीजों का उत्पादन कर सकते हैं वह मिलेट्स जौ बाजरा कोदो कुटकी रागी का खेती करने पर किसानों को कम मेहनत से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा तथा शासन की योजनाओं व अनुदान का भी लाभ प्राप्त किया जा सकता है। मिलेट्स कृषि की आज बहुत ही ज्यादा मांग है तथा कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा भी आवश्यक सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। स्वयं सेवकों पर स्काउट गाइड के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जिनका उत्तर कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम पर रा से यो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू, गाइड कैप्टन मंजूषा साहू, गोविंद सिन्हा ,डोमन ध्रुव, विनोद ध्रुव, राकेश साहू, विमला साहू, लखन्तीन,हर्षिता, रामखेलावन ,भावेश, उज्जवल, टामिन, धारणा, जगेंद्र ,खिलेंद्र ,मेनू राम एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।





