*कोदापाखा जीओ टावर पिछले तीन माह से बन्द*

दुर्गकोन्दल- कोदापाखा के जीओ टावर पिछले तीन माह से बन्द होने से क्षेत्र के लोगो को कई परेशानियो का सामना करना पड़़ रहा है।वर्तमान सूचना-क्रान्ति के युग में कई सोशल वर्क,बच्चो की पढ़ाई,बैकिंग कार्य,परिजनो से सम्पर्क सहित कई कार्य बिना नेटवर्क के सम्भव नहीं हो सकता है। क्षेत्र में जीओ नेटवर्क शुरू होने से क्षेत्र के नेवारखेड़ा,पाऊरखेड़ा,बांगाचार,क्वाचीकटेल,कोपाकटेल,सुखई,मेड़ो के ग्रामीण,बच्चो के कई कार्य हो रहे थे,लेकिन अब कई कार्यो के लिये 10किलोमीटर दुर्गूकोन्दल ऑनलाइन कार्यो के लिये जाना पड़ रहा है।क्षेत्र के लोगो ने जीओ टावर शीघ्र शुरू करने की मांग की है।

Author: Devesh Nirmalkar
Post Views: 23