14 फरवरी को दुर्गुकोंडल के मुख्य चौक में चक्का जाम को लेकर रणनीति बनाने 13 फरवरी को दुर्गुकोंडल परिवहन संघ में बैठक,बैठक में परिवहन संघ दुर्गुकोंडल, भानूप्रतापपुर, पखांजूर, परिवहन ठेकेदार, मजदूर संघ, भी रहे शामिल*

दुर्गुकोंडल हाहालद्दी स्थित बजरंग माइंस में परिवहन व मजदूरी कार्य चालू कराने को लेकर परिवहन संघ दुर्गुकोंडल, भानूप्रतापपुर, पखांजूर ,परिवहन ठेकेदार, मजदूर संघ, 14 फरवरी को माइंस बंद को लेकर दुर्गुकोंडल के मुख्य चौक में 14फरवरी को 7:00 से चक्का जाम करने को लेकर रणनीति बनाने 13 फरवरी प्रातः 11:00 परिवहन कार्यालय दुर्गुकोंडल में बैठक आयोजित की गई है परिवहन संघ के सचिव घसियाराम सिन्हा हेमंत नाग, सुमन नाग, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, मनीष ठाकुर, उपाध्यक्ष,धन्नालाल सिन्हा, छबीलाल जाड़े जगतराम दुगा अनुज खरे एवं अन्य सदस्यों ने बताया है कि दुर्गुकोंदल, चाहचाड ट्रक परिवहन संघ ने पिछले दिनों भानुप्रतापपुर एसडीएम को कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के नाम ज्ञापन सौंपकर माइंस चालू कराने की मांग किये हैं। 13 फरवरी तक अगर माइंस चालू नहीं किया जाता है तो परिवहन संघ द्वारा दुर्गुकोंदल मुख्य चौक में 14 फरवरी को प्रातः 7:00 चक्का जाम किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन व माइंस प्रबंधक की होंगी।
श्री बजरंग आयरन ओर माइंस हाहालद्दी दुर्गुकोंदल को 2 फरवरी से अज्ञात कारणों से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। यहां काम करने वाले मजदूरों के साथ-साथ ट्रक मालिकों के लिए भी रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है। और विगत 8 साल में पहली बार नहीं हुआ है हर 2 से 4 महीने में यह माइंस बंद चालू होते रहता है । जिससे आर्थिक रूप से बेहद परेशान हैं। ट्रकों के समय पर किश्त अदा नहीं कर पा रहे हैं। फाइनेंस कंपनियों को खींचे जाने का डर भी हमेशा बना रहता है। कलेक्टर से मांग की है कि इसमें मजदूरी कार्य के साथ-साथ परिवहन कार्य शीघ्र प्रारंभ करें । ताकि ट्रक मालिकों और मजदूरों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना न पड़े । भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी को भी अवगत करा कर माइंस जल्द चालू करने की मांग किया गया था लेकिन माइंस चालू नहीं किया गया है। इस दौरान पिछले 12 दिनों से माइंस बंद होने से ट्रकों के पहिए थमे हुए हैं।

