कोलियारी में मानस प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य
_गोविंद साहू
रिपोर्ट-खिलेश साहू
कलयुग तरण उपाय ना कोई, रामभजन रामायण दोई, मानस के इस प्रसंग को अंतर्मन में सजोकर धमतरी जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू बतौर मुख्य अतिथि त्रि दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता में समापन समारोह में शामिल हुए और कहा कि आज भागमभाग की दौड़ है सब अपने अपने कामों के पीछे इतने मशगूल हो गए हैं की भागवत भक्ति का समय आज किसी के पास नही है गांव में इस प्रकार का आयोजन निश्चित ही कलयुग में मानव कल्याण के लिए आवश्यक है क्युकी हम खाली हाथ आए हैं और खाली हाथ जायेंगे अगर कुछ हमारा साथ जाएगा तो वो कर्म है और कर्म सही तो सब सही है, विशिष्ठ अतिथि के रूप में ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने रामायण को मानव जीवन के लिए प्रेरक बताते हुए कहा की रामायण प्रेम, भक्ति, और कर्तव्य का महाग्रंथ है जो मानव को मानव के प्रति आचरण करना, पिता के पुत्र के प्रती, मां का बेटे के लिए कर्तव्य की महत्ता है इस आयोजन में नव युवक मित्र समिति के संरक्षक इंद्रजीत साहू , ईश्वर साहू, डॉ गैंदलाल साहू, सयोजक खेमन साहू, रामेश्वर निर्मलकर, अध्यक्ष गुलशन साहू, टामेंद्र, राकेश, गिरधर, योगेंद्र, भावरलाल, सूर्या, रतन, दिपाशु,प्रमेंद्र, गौरव, सत्या, रवि, कुणाल,परमेश्वर, मोंटी देवेंद्र, सुमित, सहित युवा साथी निर्णयकगण डी आर सोन, मनमोहन साहू, बिसोहा साहू, टेमन साहू, रामलाल साहू, के साथ साथ समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन एन आर यादव शिक्षक व डॉ राजू साहू ने किया।


