संत की ज्ञानवाणी, ईश्वर के आशीर्वाद स्वरूप अमृत वाणी है : रंजना साहू

रिपोर्ट-खिलेश साहू

धमतरी में साहेब संत परम पूज्य असंग साहेब जी का आशीर्वाद प्राप्त कर उनकी ज्ञानवाणी श्रवण करने पहुंची विधायक

धमतरी – धमतरी के मंडी प्रांगण में दो दिवस तक परम पूज्य संत असंग साहेब जी का दर्शन लाभ एवं गुरुवाणी सुनी सुनने का अवसर समस्त क्षेत्रवासियों को मिला इस पावन पुनीत अवसर पर विधायक रंजना साहू ने संत परम पूज्य असंग साहेब जी का आशीर्वाद प्राप्त कर उनकी ज्ञानवाणी श्रवण करने पहुंची। विधायक ने कहा कि संत की ज्ञानवाणी, ईश्वर की आशीर्वाद स्वरूप अमृत वाणी है, उनका आशीर्वचन हमारे जीवन को सफल बनाने के लिए है। ईश्वर ने बोलने की शक्ति के रूप में इस मानव जीवन को एक अमोघ शस्त्र हम मनुष्य को प्रदान किए हैं , इसलिए हमें सदैव प्रिय और मधुर वचन बोलना हितकारी बातें कहना और ऐसी बात करना जो बोलने और सुनने वाले दोनों को प्रसन्न कर देता है, ऐसी मधुर वाणी पर हम सबको बल देना चाहिए। विधायक ने आगे बताया कि गुरु के अमृतवाणी के स्वरूप में अपने जीवन को धन्य बनाने के लिए संतों का आगमन इस पावन धरा धाम धमतरी में होता रहा है और आज असंग साहेब जी का आशीर्वाद हमारे समस्त क्षेत्रवासियों को मिल रहा है यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!