भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कुरूद शाखा हुई स्थानांतरित
रिपोर्ट-खिलेश साहू
कुरूद।भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कुरूद शाखा स्थानांतरित हुई बाय पास रोड स्थित कॉम्प्लेक्स के नए भवन में। जिसका उद्घाटन ए जी एम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उपमहाप्रबंधक राकेश कुमार यादव ने राइस मिलरो, व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में फीता काट कर किया। वर्षो से 1 मंजिल ऊपर बैंक भवन होने के साथ साथ छोटा तथा सुविधाहीन होने से कुरूद के भारतीय स्टेट बैंक के दिव्यांग्जन, बुजुर्गो और पेंशनरों, महिलाओं को काफी परेशानियां होती रहती थी। जो आज बाय पास रोड स्थित कॉम्प्लेक्स के भूतल में नए भवन शुभारंभ के साथ दूर हो गई। नए बैंक भवन का शुभारभ करने आए उप महाप्रबंधक राकेश कुमार यादव ने एटीएम से लेकर प्रसाधन व्यवस्था तक का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने मिलरो, व्यापारियों ग्राहकों से बात कर बैंक संबंधी समस्याओं को दूर करने की बात कही।


रीजनल मैनेजर नीरज कुमार ने भी बेहतर सेवाओं की बात कही। कुरूद शाखा प्रबंधक मनोज कुमार वर्मा ने भारत की सबसे बड़ी संख्या वाली विभिन्न सुविधाओ से युक्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक बनकर लाभ लेने को कहा। इस अवसर पर राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय केला, मनोज चंद्राकर, अरुण केला, अजय केला, अधिवक्ता अरविंद गुरु, व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा, देवा साहू, जितेंद्र सिन्हा, बैंक से विशाखा सिंह, अभिषेक कुमार, शुभम तथा बैंक सखी किरण साहू, लक्ष्मी बाई सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
