युवा संकल्प मंच ग्राम पोटियाडीह में आयोजित त्रि दिवसीय मानस सम्मेलन में प्रभु श्रीराम कथा रसपान करने पहुंची विधायक रंजना साहू

रिपोर्ट-खिलेश साहू

धमतरी – युवा संकल्प मंच ग्राम पोटियाडीह के तत्वाधान में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित त्रि दिवसीय संगीतमय श्रीरामचरितमानस कथा सम्मेलन में प्रभु श्रीराम के कथा का रसपान करने पहुंची आयोजित इस रामचरितमानस कथा सम्मेलन में छत्तीसगढ़ अंचल के ख्याति प्राप्त मंडलियों के माध्यम से प्रभु श्री राम कथा का व्याख्या कार के द्वारा बखान किया गया, सर्वप्रथम विधायक ने प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों कि खुशहाली कि कामना की। विधायक ने कहा कि प्रभु श्रीराम की भक्ति मानव जीवन को संसार में अनंत सुख देने वाली होती है, क्योंकि प्रभु श्रीराम की नित्य भक्ति से ही मन और आत्मा निर्मल हो जाती हैं। श्रीराम प्रभु की कृपा से ही हमारे मानवीय जीवन का चहुंमुखी विकास होता हैं। विधायक ने आगे कहा कि अपने जीवन के उद्धार के लिए प्रभु की कथा का श्रवण करना आवश्यक है। इस मानवीय जीवन में व्यस्ततम समय में कुछ पल हमें प्रभु के गुणगान करने अवश्य निकालनी चाहिए। इस अवसर पर श्रीराम कथा रसपान करने समाजसेवी संत कुमारी साहू, ईश्वर देवांगन, जगत राम यादव, बसंत साहू, सरपंच सीताराम ध्रुव, उपसरपंच जितेंद्र यादव, पंच गिरजा सिन्हा, पंच पार्वती देवांगन, आयोग समिति अध्यक्ष चुरामन पटेल, दीपक देवांगन, देवेंद्र सेन, सोहन साहू सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!