भागवत कथा एवं शिव आराधना में शामिल हुई विधायक रंजना साहू, क्षेत्रवासियों कि खुशहाली की कामना के लिए हवन में डाली आहुतियां
रिपोर्ट-खिलेश साहू
धमतरी – महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर ग्राम परसतराई में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं शिव आराधना के पावन अवसर पर हवन कार्यक्रम में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची एवं समस्त क्षेत्रवासियों कि खुशहाली की कामना के लिए हवन में आहुतियां दी, सर्वप्रथम विधायक ने देवा दी देव महादेव भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की एवं व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचक महाराज जी को श्रीफल भेंट कर सम्मान कर व्यासपीठ का आशीर्वाद लिए तदोपरांत हवन कार्यक्रम में शामिल हुई। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि प्रभु को वही मानव अधिक प्रिय होते हैं जो सत्य बोलने वाली वाणी का उपयोग करते हैं एवं सदैव दूसरों को सहयोग करने के लिए अपने हाथ को आगे बढ़ाते हैं। सत्य मार्ग पर चलने वाला कदम सदैव ईश्वर की मार्ग की ओर जाता है, इसलिए हमेशा हमें सभी के साथ वाणी की मधुरता, उदारता की प्रवृत्ति और कोमल ह्रदय से व्यवहार करना चाहिए। इस महाशिवरात्रि पर सभी शिव भक्तों ने भगवान शिव से आशीर्वाद लिए हैं और भगवान भोलेनाथ ने सदैव ही अपने भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखी है। विधायक ने आगे कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का रसपान हमारे जीवन को नई दिशा और नई राह दिखाता है, अद्भुत अद्वितीय कला के धनी भगवान श्री कृष्ण ने अनेक लीलाएं हमें दिखाई है जो आनंद मय है, भगवान विष्णु ने आठवें अवतार के रूप में श्री कृष्ण का अवतार लिए, इस अवतार में उन्होंने अनेक असुरों का संहार करते हुए उनके मुक्ति दिलाई दिए हैं, एवं कुरुक्षेत्र के मैदान में जब पांडवों का युद्ध कौरवों के साथ हो रहा था उस समय महान् धनुर्धारी योद्धा अर्जुन को उनके कर्म का ज्ञान देते हुए गीता का सार सुनाई जो आज भी हमें श्रीमद् भागवत कथा में श्रवण करने के समय कथावाचक महाराज जी के द्वारा सुनाई जाती है, जिनके श्रवण करने से हमारा जीवन धन्य हो जाता है।