कुरुद कॉलेज में वार्षिक स्नेह सम्मेलन में हुई मनभावन प्रस्तुति, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

रिपोर्ट-खिलेश साहू

कुरुद:- सन्त गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरुद में आज वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छग निःशक्तजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी थे।अध्यक्षता अजजा आयोग छ.ग. उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान ने की।
अतिविशिष्ट अतिथि भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला,
एवम जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू, कुरुद कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष देवव्रत साहू,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर,उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू,जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सन्ध्या कश्यप, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, युकां ब्लॉक अध्यक्ष डुमेश साहू
किसान कांग्रेस सचिव ईश्वरी तारक, प्रदेश युका सचिव आशिफ खान आदि थे।
कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई।कार्यक्रम को लालवानी, शुक्ला ,सुश्री दीवान,लोहाना सहित अन्य अतिथियों ने सम्बोधित किया।नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने दस लाख तक महाविद्यालय में विकास कार्य कराने की घोषणा की।जनभागीदारी समिति अध्यक्ष देवव्रत साहू ने छात्राओं के लिए विशेष व्यवस्थित एवं आधुनिक स्मार्ट पिंक प्रसाधन बनवाने की बात कही,जिसमें गर्ल्स कॉमन रूम की भी विशेष व्यवस्था रहेगी।तदुपरांत विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रहे प्रतिभाओं का सम्मान अतिथियों के करकमलों से किया गया।स्पोर्ट्स में नेशनल एवं राज्यस्तर पर स्थान प्राप्त करनें वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं ट्रेक सूट प्रदान कर सम्मानित किया गया l
तीन वर्षों के बाद हुए इस वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह नजर आया कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्याथियों ने मनमोहक लोकपारम्परिक सहित एक से बढ़कर एक भव्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान संजीव शुक्ला नें अपनी शेरों- शायरी और अंदाज से विद्यार्थियों का मन जीता l
कार्यक्रम में नगर पंचायत सभापति मनीष साहू ,जनपद सदस्य रविंद्र साहू,सभापति रोशन जांगड़े, एल्डरमैन मनोज अग्रवाल,हितेंद्र केला, देवेंद्र दादर , राजेश शर्मा ,खिलेंद्र चन्द्राकर,योगेश चन्द्राकर, भारतभूषण साहू , होमेन्द्र साहू,योगेश साहू ,योगेश चंद्राकर ,महिम शुक्ला ,राजू साहू, इंद्रजीत दीग्वा, ऐश्वर्य साहू, तुकेश साहू, छात्र नेता योगेश निर्मलकर, पुखराज, रितुराज साहू, भीषम साहू ,प्रदीप साहू ,गीतू साहू ,पुष्प साहू ,शशि यक्ष ,राजू साहू, , तुकेश साहू आदि की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य डॉ. ओपी चन्द्राकर , महाविद्यालय के स्टाफ, छात्रसंघ अध्यक्ष खुशबू साहू, उपाध्यक्ष श्रुति अग्रवाल,सचिव पल्लवी यादव,सहसचिव जितेश्वरी सहित छात्रसंघ पदाधिकारी व छात्र-छात्राओं का योगदान रहा।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!