58 ग्राम के लोगो को प्रदर्शन स्थल मे जाकर आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर ने समर्थन दिया

नारायणपुर संवाददाता ओमप्रकाश उसेंडी

नारायणपुर:- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज आजादी के 75 सालो से पिछड़े क्षेत्रो का विकास नही हो पाया है, जिसका नतीजा आज भी कोलर व बंडापाल क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, बंडापाल व कोलर क्षेत्र के ग्रामीण 20 दिनो से लगातार नारायणपुर जिले मे शामिल होने धरना प्रदर्शन कर रहे है। कांग्रेस व बीजेपी सरकार इन ग्रामीणों को अपने अधिकारों से वंचित किए हैं और करते रहेंगे। अगर ग्रामीणों की समस्याओं को और दुख दर्द को समझते तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इतना दर-दर भटकना नहीं पड़ता, लेकिन बीजेपी हो या कांग्रेस की सरकार इनको सिर्फ और सिर्फ अपने सत्ता और सरकार से मतलब रहता है ग्रामीणों की समस्या और दुख, दर्द से कोई मतलब नहीं रहता। अगर ऐसा होता तो 20 दिन से अधिक हो गया धरना प्रदर्शन करते लेकिन अभी तक ग्रामीणों की समस्या का सुनवाई, ना ही, निवारण हो रहा है, इस प्रकार से साफ और सिद्ध दिखाई दे रहा है कि, अभी वर्तमान में कांग्रेस की सरकार, सत्ता पर बैठी हुई लेकिन अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है। अगर ग्रामीण क्षेत्र कोलर व बंडापाल क्षेत्र के लोग, लगातार 2007 में जब नारायणपुर जिला घोषित हुआ तब से आज तक, नारायणपुर जिला में सम्मिलित होने अपने हक की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं, कोलर व बंडापाल क्षेत्र के ग्रामीणों का समस्या अभी तक निवारण हुआ। परंतु कोई भी सरकार नहीं चाहती की ग्रामीणों की समस्या और दुख दर्द पीड़ा जिस स्थिति से गुजर रहे हैं वह निवारण हो जाए। आज भी पिछड़े कांकेर और नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र के लोग एक सुर व एकजुट मे होकर नारायणपुर जिले मे शामिल होने के लिए शासन और प्रशासन पर गुहार लगा रहे हैं। सरकार उचित कदम उठाने के लिए तैयार नहीं है। प्रभावित क्षेत्रवासीयो को बैंक व अन्य सुविधाओ से वंचित रखा गया है। शिक्षा की तो बात ही निराली है आज आजादी के बाद भी शिक्षको की कमी भवनो की कमी अस्पतालों की समस्या सडको की समस्या बिजली के समस्या से जुझ रहे है। आम आदमी पार्टी पिछडे क्षेत्रो के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी व ग्रमीणो के साथ खड़ी रहेगी । उन सभी 58 ग्रामो का हम समर्थन करते है व उनके हौसला को सलाम करते है जिन्होंने अपने हक़ की लड़ाई लड़ने लगातार 2007 से निकले है। आज के धरना प्रदर्शन मे समर्थन देने मुख्यरूप से आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता सहित, जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग, उपाध्याय सुरजीत ठाकुर,युथविंग जिला अध्यक्ष राजू सलाम शामिल हुए

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!