7 जुलाई को धमतरी बंद,असामाजिक तत्व द्वारा घात लगाकर हिंदुओं पर हो रहे मोब लिंचिंग के के विरोध में किया गया धमतरी बंद का आवाहन

CG FIRST NEWS धमतरी किसन साहू

विगत दिनों हिमाचल गौतम को रमसगरी तालाब गार्डन के पास से मारपीट कर पुरानी गाड़ी में बंधक बनाकर रिसाईपारा ले जाया गया वहां पर उस पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला किया गया एवं अधमरा सड़क पर छोड़ दिया गया लगातार आधे घंटे तक असामाजिक प्रवृत्ति के भीड़ ने उस पर लाठी रॉड पत्थर चाकू से हमले किये फिर उसे वही मरने के लिए छोड़ दिया गया ऐसी घटना विगत एक डेढ़ साल से धमतरी में किसी न किसी माध्यम से होती चली जा रही है जिसमें किसी एक हिंदू युवक को टारगेट बनाकर असामाजिक गिरोहों के द्वारा हमला किया जाता है एवं शहर में भय एवं आतंक का माहौल निर्मित किया जा रहा है इन घटनाओं में व्यक्ति को टारगेट करने तथा उसकी लिंचिंग करने का एक विशेष पैटर्न है परंतु पुलिस इसे आपसी झड़प या छोटी मोटी घटना बताकर हर बार बड़ी कार्यवाही से उन्हें बचाती नजर आती है जिसके चलते इनका हौसला इतना बुलंद हो चुका है कि ये असामाजिक तत्व भरे संक्रमण काल में 50 की संख्या में एक लड़के को टारगेट करते हैं मारपीट करते हैं और इनको पुलिस का जरा भी भय नहीं जबकि अभी प्रशासन द्वारा शादियों तक में 50 की संख्या की अनुमति नहीं है।
इन सब घटनाक्रम को देखते हुए श्री राम हिन्दू संगठन सहित समाज के प्रबुद्ध जन एवं व्यापारी वर्ग चिंतित है तथा शासन प्रशासन को विषय की गंभीरता समझाने के लिए तथा इस प्रकार के घटनाक्रम पर पूर्ण रूप से नकेल कसने हेतु ठोस कदम उठाए जाने की मांग को लेकर धमतरी बंद का आवाहन दिनांक 7 जून 2021 दिन बुधवार को किया गया है जिसके लिए बैठक लेकर बकायदा बंद की तैयारियों के विषय पर चर्चा हुई एवं शांति व्यवस्था साथ बंद को सुचारू रूप से रखने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक में श्री राम हिंदू संगठन के समस्त पदाधिकारी ,सर्व हिन्दू समाज, व्यापारी संघ के सदस्यगण उपस्थित रहे,,,

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!