79 लाख से नवनिर्मित स्कूल भवन निर्माण में व्यापक अनियमितता

संवाददाता अमर यादव

बिलासपुर तख़तपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत संबलपुरी का है। यहाँ प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला का संचालन होता हैं इन दोनों स्कूलों में बच्चों की दर्ज संख्या 200 से ऊपर है पूर्व में उक्त विद्यालय मुख्यमार्ग पर स्थित अपने भवन में संचालित होता था लेकिन सकरी-पेंड्रीडीह बाईपास के फोरलेन की जद में उक्त विद्यालय भवन आ गया जिसके बाद एनएच ने पुराने विद्यालय भवन को तोड़ा और उसके बाद वहां नवीन भवन के लिये 79 लाख रुपये स्वीकृत हुआ जिसके निर्माण के लिये भी कार्य एजेंसी एनएच ही थी जब नये भवन निर्माण की जानकारी लगी तो लोगो मे खुशी की लहर थी लेकिन 2020 में जब भवन निर्माण की शुरुआत हुई तो कार्य एजेंसी ने निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार कर दिया और निर्माण के लिये निर्धारित मापदंडों को धत्ता बताते हुवे गुणवत्ताहीन निर्माण किया जिसकी शिकायत स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर एवं परियोजना निर्देशक राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन विभाग से करते हुवे गुणवत्तापूर्वक निर्माण कराने की मांग की लेकिन इस पर न ही तात्कालिन शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने ही कार्रवाई की और न ही एनएच ने ही इसकी सुध ली अब जब भवन बनकर तैयार हुआ तो पहली ही बारिश में निर्माण कार्य की पोल खुल गई दो दिन की बारिश में ही नवनिर्मित भवन के कमरों में सीपेज की बाढ़ सी आ गई विद्यालय परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया कक्षा,कार्यालय, किचन को मिलाकर कुल सोलह कमरे बनाये गये है छात्र-छात्राओं के लिये बनाया गया शौचालय बिना कालम के ही खड़ा कर दिया गया जिसके कारण कभी भी इसके ढहने का डर स्थानीय लोगो के मन मे बना हुआ है भवन के निरीक्षण के लिये पूर्व में पहुचे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.के. अंचल से भी गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुवे स्थानीयजनों ने शिकायत की थी लेकिन मामला सिफर ही रह। जब शासन द्वारा 2 अगस्त से विद्यालय खोलने के आदेश दिए गए हैं अधिकारी इसे मामूली सामान्य समस्या बताकर निर्माण में भ्रष्टाचार को दबाने में जुटे हुवे है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!