पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत की बड़ी कार्यवाही
गौ तस्करी कर रहे 5 आरोपियो को घेराबंदी कर पकड़ा साथ ही 42 मवेशियो से भरे ट्रक को जप्त कर लिया गया है 42 मवेशियो में से 3 की मौत हो गया है जिनका
बता दे कि गौ तस्करी का गोरख धंधा मस्तुरी क्षेत्र में कई सालो से चल रहा है मस्तुरी थाना से महज 2 km में स्थित ग्राम पेंड्री निवासी साहेबलाल कुर्रे कई सालों से अपने दोस्त मलकीत सिंह, सलाउद्दीन फकीर,अजहर फकीर, जुबेर खान उत्तरप्रदेश और पंजाब के रहने वाले है जो कि मिलकर मवेशियो को ट्रक क्रमांक HR-38 Q-3253 से बूचड़ खाने तक पहुचाने का काम करते है शेख सहजादा बिलासपुर निवासी मवेशि से भरे ट्रक के आगे आगे कार क्रमांक CG-10-AD-0267 से सिग्नल देते हुए गाडियो को पहुचाने का काम करता है
मवेशी तस्करी के मामले में साहेबलाल कुर्रे पर कई बार कार्यवाही हो चुका है और अभी फरार है
जिंदा बचे हुए सभी मवेशियो को ग्राम गतौरा के गौशाला में सुरक्षित रखा गया है
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 19