स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की भर्ती प्रक्रिया में धांधली ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर दफ्तर,कार्यालय के सक्रिय कर्मचारियों ने चयन सूची में किया घालमेललॉटरी सिस्टम से होना था चयन, लेकिन बंद कमरे में बनी शासकीय कर्मचारी के बच्चे की सूची
गरीब तबके की बच्चों को प्राथमिकता का है आदेश।
विवो -बस्तर जिले के बस्तर ब्लॉक में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में धांधली कर चयन सूची जारी किया गया है। वहीं पहली से 12वीं कक्षा तक प्रत्येक कक्षा में 40 बच्चों की फ्री सीट में भर्ती होनी थी । जिसमें गरीब तबके के बच्चों को नजरअंदाज कर रसूखदार व शासकीय कर्मचारी परिवारों और जनप्रतिनिधियों के बच्चों का नाम चयनित सूची में दर्ज किया गया है ।जिसका सीधा सीधा प्रभाव दिखने के साथ साथ मध्यम एवं गरीब परिवार के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं बता दें कि स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में उन बच्चों को चयनित किया जाना था जिनके पालक की आय कम से कम है व जो मोटी रकम देकर अंग्रेजी माध्यम के प्राइवेट स्कूलों में नहीं पड़ा पाते। मगर यहां सब कार्यक्रम उल्टा हो रहा है सीधा सीधा जनप्रतिनिधियों एवं अमीर घरानों के बच्चों का होना सीधा शिक्षा में भेदभाव व लापरवाह शिक्षा व्यवस्था को बयां करती है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS