बिलासपुर के आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में भर्ती का सुनहरा मौका: टीचर सहित 49 अन्य पदों पर होगी संविदा भर्ती, 22 हजार 400 से 38 हजार मिलेगी सैलरी

[ad_1]

शिक्षा विभाग में भर्ती के लिए युवाओं को मिलेगा मौका। - Dainik Bhaskar

शिक्षा विभाग में भर्ती के लिए युवाओं को मिलेगा मौका।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तीन नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भर्ती का सुनहरा मौका है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवारों की टीचर सहित 49 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्हें प्रतिमाह 22 हजार 400 रुपए से 38 हजार 100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

राज्य शासन ने हाल ही में बिलासपुर में तिलक नगर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के साथ ही लालबहादुर शास्त्री स्कूल और डॉ. बीआर अंबेडर स्कूल मगरपारा में भी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए स्वीकृति मिलने के साथ ही राज्य शासन ने यहां शैक्षणिक और गैरशैक्षिणक 56 पदों पर संविदा भर्ती के लिए स्वीकृति दे दी है।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के तीन नए स्कूलों में होगी भर्ती।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के तीन नए स्कूलों में होगी भर्ती।

इन पदों पर होगी भर्ती
जारी विज्ञापन के अनुसार शैक्षणिक पदों में व्याख्याता शिक्षक हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, सामाजिक विज्ञान, जीवन विज्ञान, रसायन, भौतिक, शिक्षक अंग्रेजी, गणित, कला, व्यायाम शिक्षक, कम्प्यूट शिक्षक, ग्रंथपाल, सहायक शिक्षक के साथ ही सहायक ग्रेड-2, लेखापाल के पद शामिल हैं।

शिक्षा विभाग ने शुरू की भर्ती प्रक्रिया
जिला शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। 56 पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन के अनुसार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदनपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 2 अगस्त शाम तक है। उम्मीदवार bilaspur.gov.in में जाकर विज्ञापन का विस्तृत प्रारूप देख सकते हैं और दिए गए लिंक में क्लिक कर आवेदन भर कर सकते हैं। आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

संविदा भर्ती के नियम होंगे लागू
इस भर्ती में संविदा भर्ती नियम 2012 लागू होगा और इसके नियम व शर्तों के अनुसार नियुक्ति की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को उनके पद और योग्यता के अनुसार प्रतिमाह तय राशि ही दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें किसी तरह के भत्ते व अन्य सुविधा की पात्रता नहीं रहेगी। चयनित अभ्यर्थी स्थायीकरण, नियमितिकरण, संविलयन, पेंशन या कोई अन्य लाभ प्राप्त करने का हकदार नहीं होगा। आवेदकों की भर्ती उनकी शैक्षिणक योग्यता में मेरिट सूची के आधार पर की जाएगी।

35 साल तय है आयु सीमा
नियुक्ति के लिए 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी कर ली हो और अधिकतम 35 साल से कम हो।। यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति या पिछडा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर ) का हो तो उच्चतर आयु सीमा में अधिकतम 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को शासन केसामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के अनुसार आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा। भर्ती में छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को उनके मानदेय का भुगतान जिले के DMF मद से किया जाएगा। ऐसे में भर्ती में नियमानुसार जिले के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। व्याख्याता हिन्दी, संस्कृत, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल, लेखापाल / सहायक ग्रेड- 2 के पदों को छोड़कर शेष अंग्रेजी माध्यम से मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल के अंग्रेजी माध्यम से न्यूनतम हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!