सवांदाता – दुर्गूकोंदल से टिकेश्वर नरेटी
ASYU सर्कल कोण्डे के टीम द्वारा ग्राम पंचायत सरधुघामरे के आश्रित ग्राम हुलघाट के विद्यार्थियों से मुलाकात कर ली जानकारी
बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ाई करने जाते है थोड़े बारिश होने पर नदी में बाड़ आ जाती है जिससे बच्चे स्कूल जा कर पढ़ाई कर नहीं पाते
बच्चे स्कूल जाने के लिए घर से निकल जाते है लेकिन नदी तट तक ही नदी में बाढ़ ज्यादा होने से छोटे छोटे बच्चे नदी पार नहीं कर पाते नहीं कभी कभी बच्चे मजबूर हो जाते हैं नदी पार करने में
और खतरा भी बना रहता है तथा ग्रामिड़ो को
अन्य काम को लेकर बाहर जाना पड़ता है लेकिन नदी में पुल नहीं होने के कारण नहीं जा पाते।प्रसासन से कई बार मांग करने के बाद भी हमारा माँग पूरी नहीं होती
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 16