संवाददाता -खिलेश साहू
कुरूद विधानसभा के सरपंचों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर रायपुर में वर्तमान विधायक व पुर्व पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत करा कर पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे के नाम ज्ञापन सौंपा प्रमुख मांग मनरेगा मटेरियल भुगतान राशि समय पर ना होना, 15 वे वित्त की राशि को अन्य चीजों में खर्च करना, बिजली बिल भुगतान लंबित निराकरण ,हितग्राहियों की भुगतान समय पर ना होना ,राज्य सरकार द्वारा एक भी निर्माण कार्य स्वीकृत न होना, स्कूली शिक्षा विभाग में स्वीकृति का न होना,आदि विभिन्न समस्याएं शामिल है।

वही ज्ञापन सौंपने वाले सरपंचों में प्रमुख रूप से टिकेश साहू नवागांव उ, पूजा साहू फुसेरा, तुलसी साहू हथबंद,हेमलाल साहू कोटगाँव,अजय कश्यप खर्रा,त्रिलोचन साहू दर्रा,अभिमन्यु निषाद सिरसिदा,प्रदीप निषाद गाड़ाडीही,ओमप्रकाश साहू कोसमर्रा,चोवा राम साहू कोर्रा,रोमन सिंग कुर्रे बंगोली,चेतन साहू सुपेला,टिकेश साहू कोकडी,नुमेश्वर साहू जुगदेही, चैतन्य आदि उपस्थित थे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS