रिपोर्ट – खिलेश साहू
बिरेझर चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोडेबोड में स्थित पोल्ट्री फार्म से 3 नग हैचर मोटर चोरी की शिकायत पोल्ट्री फॉर्म मालिक द्वारा 23.8.2022 को बिरेझर चौकी में की गई थी जिसे पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूलकर एवं एसडीओपी अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में बीरेझर चौकी प्रभारी गोवर्धन ठाकुर द्वारा विशेष टीम बनाकर चोरी किए गए सामान एवं अज्ञात आरोपी क्या पता तलाश किया पता तलाशी के दौरान संदेही गोपीचंद एवं राहुल साहनी ग्राम मरौद से पूछताछ करने पर 23.8.2022 दरमियान रात्रि में अपने साथी सूरज यादव के साथ एमवाई पोल्ट्री फॉर्म से 3 नग हैचर मोटर मैराथन कंपनी का चोरी करना कबूल किया गया एवं चोरी के समान को आपस मे बटवारा करना कबूल किया आरोपी गोपीचंद पिता हुमलाल साहू उम्र18 वर्ष ग्राम मरौद, राहुल साहनी पिता स्वर्गीय दिलीप साहनी उम्र 25 वर्ष ग्राम मरौद से चोरी किए गए 2 नग हैचर मोटर बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है प्रकरण के एक अन्य आरोपी सूरज यादव पिता कुमार यादव उम्र 22 वर्ष ग्राम मरौद थाना कुरूद चोरी के घटना के बाद से फरार है फरार आरोपी का पता तलाशी जारी है संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी गोवर्धन सिंह ठाकुर,सउनि चंद्रशेखर देवांगन,प्रधान आरक्षक शेष नारायण पांडे,सोहन ध्रुव, आरक्षक विमल पटेल टिकेश्वर साहू सैनिक गोवर्धन घृतलहरे,का विशेष योगदान रहा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS