जिला ब्यूरो :- फिलिप चाको
पेशी से जेल ले जाते समय फरार आरोपी को दुर्ग रेल्वे स्टेशन से बालाेद
पुलिस ने किया गिरफतार।
03 माह से फरार आरोपी को गठित टीम के द्वारा किया गिरफतार।
थाना बालाेद के अप.क्र. 187/22 धारा 366ए 386ए 376/2 376
भादवि 4, 5,6 पाक्सो एक्ट के अभियुक्त के रूप में पेशी में लाया गया था।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्राथी ने रिपोट दर्ज
कराया कि घटना दिनांक 06/06/ 2022 काे उप जेल बालोद से आरोपियों को
मुलजिम पेशी कराने जिला न्यायालय बालोद ले गये थे कि पेशी कराने के बाद
आरोपी राजेन्द्र कुमार बंजारे पिता गैंदलाल उम्र 25 साल साकिन वार्ड क्रमांक 04
जैतखाम चैक राजपूर चाैकी करही बाजार थाना बलौदाबाजार जिला बलाैदाबाजार
छ.ग. पेशी होने के उपरांत आरोपी काे बस में बैठाते समय हाथ में लगे हथकडी
काे खिसका कर हाथ काे निकालकर न्यायालय परिसर बालाेद के सामने से पुलिस
अभिरक्षा से फरार हो जाने से थाना बालाेद में अपराध क्रमांक 265ध् 2022 धारा
224 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के फरार आरोपी एवं गिरफ़्तारी हेतु श्रीमान पुलिस पुलिस
महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी.एन.मीणा के निदेर्शन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक
बालाेद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मागर्दशर्न में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद
हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुवेर्दी व
सायबर सेल डीण्एसण्पी राजेश बागडे के द्वारा एक विशेष टीम तैयार कर
दुर्ग .रायपुर.बिलासपुर टीम को रवाना किया गया थाए कि मुखबीर सूचना एवं
तकनिकी सहायता से आरोपी का बिलासपुर से दुर्ग ट्रेन के माध्यम से आने की
सूचना पर रेल्वे स्टेशन दुर्ग पर धेराबंदी कर आरोपी काे गिरफतार कर एवं पूर्वक के
अपराध क्रमांक 187/22 में जारी गिरफतारी वारंट पर न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण में विवेचना एवं आरोपी के पतासाजी में थाना प्रभारी बालोद
निरीक्षक श्री नवीन बोरकर उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे आरक्षक भाेपसिंह साहू
प्रवीण साहू प्रहलाद कुर्रे महिला आरक्षक नमिता यादव सायबर सेल से आरक्षक
योगेष सिन्हा राहुल मनहरे मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
अपराध क्रमांक. 265/22
धारा. 224 भादवि
आरोपी. राजेन्द्र कुमार बंजारे पिता गैंद लाल बंजारे उम्र 25 साल ग्राम जैतखाम
चाैक रामपुर चाैंकी.करहीबाजार जिला बालौदा बाजार