चोरी के आरोपी को नेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बैकुण्ठ निवासी आशिफ़ा अंजुम ने 25 जुलाई को नेवरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर बताई की विगत 25 जून को उसके लड़के का जन्मदिन था जिसकी पार्टी बिलाड़ि स्थित अग्रवाल विला फॉर्म हाउस में आयोजित किया गया था। जहाँ परिवार के अलावा अन्य मेहमान आए हुए थे । प्रार्थिया ने अपना पर्स बाहर रख दिया था जिसमे वीवो कम्पनी का फोन, नगदी 14 हजार, आधार कार्ड, 2 एटीएम, पेनकार्ड, एक टाइटन कम्पनी की घड़ी आदि रखा हुआ था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।
शिकायत के बाद नेवरा पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम गठित कर पतासाजी में जुट गई। जहाँ नेवरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम ओटगन निवासी बोधन ध्रुव उर्फ विष्णु को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया। आरोपी ने बताया कि पार्टी होता देख वह वहां चले गए व भीड़ का फायदा उठाकर पर्स चोरी कर फरार हो गया। नेवरा पुलिस ने चोरी की पर्स सहित 5 हजार नगद, सहित सभी सामान आरोपी से जप्त किया है।
नेवरा पुलिस ने आरोपी बोधन ध्रुव, उर्फ विष्णु पिता स्व गोपाल ध्रुव, 26 वर्ष को धारा 457, 380 के तहत गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में एस आई विक्रांत सुरेश कुमार, ए एस आई शंकर लाल वर्मा, जितेंद्र साहू, महेंद्र वर्मा तरुण वर्मा के द्वारा की गई है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS