चारामा —ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चारामा का आवश्यक बैठक कोविड-19 के गाइड लाइन को पालन करते हुए नगर के कोरर चौक सामुदायिक भवन में आहूत किया गया जिसमें सर्वप्रथम हमारे ब्लॉक से श्री नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग व जिले श्री नरेश ठाकुर जी सदस्य पर्यटन मण्डल के मनोनयन पर स्वागत किया गया ।
❇️ब्लॉक अध्यक्ष श्री ठाकुर राम कश्यप ने स्वागत भाषण देकर बैठक का एजेंडा वार विस्तृत रूपरेखा रखा।
❇️ श्री नरेन्द्र यादव जी कहा की मेरा गौ सेवा आयोग में मनोनयन आप सब की मेहनत व कांग्रेस प्रति लगन का प्रतिफल है मै अपनी दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करूँगा सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने जी जिम्मेदारी हमारी रहेगा।
❇️ श्री नरेश ठाकुर जी कहा की आप सब स्नेह व आशीर्वाद के कारण प्रदेश नेतृत्व मुझे पर्यटन मण्डल की जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करने में पूरा प्रयास रहेगा।
❇️ श्री मनोज मण्डावी जी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा व विधायक भानुप्रतापपुर का शाल व श्रीफल देकर अभिनन्दन किया गया कि बहुप्रतीक्षित मांग दुधावा जलाशय से नहर नाली कार्य ब्लॉक चारामा व नरहरपुर के लगभग 70 ग्रामों के कृषकों को सिंचाई हेतु लाभ दिलाने हेतु मांग कर स्वीकृति प्रदान कराए है।श्री मण्डावी जी कहा की प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी व प्रदेश संगठन का आभार करते है की हमारे जिले से निगम मण्डल आयोग में स्थान दिए हैं साथ ही हमारी कांग्रेस की सरकार किसानों के साथ साथ भूमिहीन कृषि मजदूर के लिए राजीव गांधी न्याय योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। हमारे ब्लॉक में ग्राम तेलगरा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने जिले में स्वास्थ्य सेवा बेहतर होगा ये मिल का पत्थर साबित होगा।कॉग्रेस के सरकार आने के ढाई साल में विधानसभा क्षेत्र में पुल,पुलिया, सड़क, भवन का स्वीकृति से विकास का एक नया आयाम स्थापित करेगा व लोगो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगा।हम सब कांग्रेस के सभी साथियों की जिम्मेदारी है कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने में सहयोग करे। बैठक को श्री बसंत यादव जी व श्री विजय ठाकुर जी ने कांग्रेस संगठन की मजबूती व सरकार की ढाई साल की उपलब्धि पर प्रकाश डाला। बैठक में कानापोंड ग्राम पटेल ने अपने ग्राम के साथियों सहित कांग्रेस के रीतिनीति से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया गया।बैठक में प्रमुख रूप से नवली मीना मण्डावी ,मिथलेश शोरी , उषा वट्टी, अम्बिका सिन्हा, देवेन्द्र सोनी,सत्तार खान,पुरषोत्तम गजेन्द्र, हिरवेन्द्र साहू, यशवंत नायक, हेमन्त सिन्हा, अमृत देवांगन, नन्दु देवांगन, गोलू चित्रकान्त सिन्हा, कुंजलाल जैन,सत्या मण्डावी,विनोद साहू,शिव सोनकर,सन्तोष शिंदे, महेंद्र नायक, कमलकांत तारम, दयाराम गोटी,राजू नरेटी, सुखु राम, मोहित नायक, भूषण सिन्हा, जितेंद्र साहू,चंद्रभान कांगे,वीरेंद्र मण्डावी, भागवत नेताम, रवि नायक,सत्यजीत यादव, परमेश्वर जैन, रानू सेन, देवा तिवारी, परमेश्वर, देवा कोरेटी, सुधांशू पांडेय, पंकज वाधवानी,कैलाश कठोलिया, अल्ताफ रजा, शैलेंद्र मोटू सिन्हा, दिनेश राठौर,बल्ली साधवानी, टोकन सिन्हा, सरजू नरेटी,कुबेर ठाकुर,कमलेश साहू,रोशन नेताम, हेमलाल जुर्री, हेमचन्द्र साहू, व ब्लॉक के कांग्रेसी उपस्थित रहे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS