मानपुर मोहला चौकी एस. पी. वाय.अक्षय कुमार के नेतृत्व में गौ तश्करो पर बड़ी कार्रवाही रायपुर से पीछा कर महाराष्ट्र बॉर्डर पर की गिरफ्तारी दो ट्रक गौवंश को किया आज़ाद कातिलों से

संवाददाता – फिलिप चाको

पशुओ का अवैध परिवहन करते हुए मानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मानपुर कोहका होते हुए महाराष्ट्र ले जाने कि थी तैयारी पर कातिलों के मंसूबो पर गौ रक्षा दल और मानपुर मोहला जिले कि जागरूक पुलिस ने फेरा पानी इन गौ तस्करो के हौसले अब इतने बुलंद हो चुके है कि ये बेख़ौफ़ हो कर हथियारों से लैस होकर गौवंशो कि तस्करी में लीन है, किन्तु कल हुई घटना ने कई सवाल सामने खड़े कर दिए है,

जैसे गौ रक्षा दल के सदस्यो ने बताया कि वो इन ट्रको का पीछा रायपुर से करते हुये आ रहे है पर उन्हें कामयाबी महाराष्ट्र बॉर्डर से 3K.M. के पहले मानपुर मोहला एस. पी. वाय.अक्षय कुमार के नेतृत्व वाली टीम की तत्परता से मिली इन कातिलों का खौफ है या इनकी रंगदारी है की रायपुर,दुर्ग,

और बालोद जिलों को पार करते हुये महाराष्ट्र अपनी मंजिल पहुंच जाते है, किन्तु कुछ जागरूक पुलिस और गौ तस्करी रोकने में हमेशा सतर्क रहने वाले गौ रक्षा दल के सदस्यो की वजह से इन्के गलत मंसूबो पर पानी फिर जाता है, किन्तु जाँच का विषय ये है की इतनी बड़ी कार्रवाही रायपुर से निकलते हुये ही क्यूँ नहीं हो रही, जनता सोचने पर मजबूर है की ये इन तस्करो का खौफ है

या इनकी कृपा है जो इन पर जो कार्रवाही ना करने पर मजबूर कर रही है, वही जो सुचना गौ रक्षा दल को प्राप्त हो जाती है वो इतनी बड़ी सूचना तंत्र रखने वाले विभाग के पास क्यों नहीं मिल पाती, खैर ख़ुशी इस बात की है, कुछ लोगो की जागरूकता ने इन अवैध कारोबारियों की नींद उड़ा रखी है,

मानपुर मोहला पुलिस की पुरी टीम ने पिछले हफ्तों में जिस तरह से लगातार इन पशु तश्करो पर कार्रवाही की है, वो काबिले तारीफ है, और गौ रक्षा दल के सदस्यो का हौशला भी तारीफे काबिल है जो निस्वार्थ भाव से गौ रक्षा गौ सेवा में लगे हुये है जिसमे गौ सेवा आयोग का भी सहयोग पुरी कार्रवाही में सराहनीय रहा !

philip chacko

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!