Breaking News

धमतरी में खून की होली! ढाबे के बाहर चाकूबाजी में तीन सगे भाइयों की मौत, 8 आरोपी दबोचे गए

धमतरी। जिले में बीती रात हुई खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास मामूली विवाद ने तीन युवकों की जान ले ली। ये तीनों आपस में सगे भाई थे।

पुलिस के मुताबिक, चार युवक रायपुर से अपने एक दोस्त को लेने धमतरी आए थे। रात में वे न्यू अन्नपूर्णा ढाबा में खाना खाने रुके थे। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था। चारों युवक मामला शांत कराने के लिए बीच-बचाव में पहुंचे, लेकिन तभी विवाद झगड़े में और झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आरोप है कि आठ हमलावरों ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में तीन सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे। मृतकों में आलोक सिंह, निवासी सेजबहार, और संतोषी नगर के रहने वाले दो भाई शामिल हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दो कोर्रा गांव और छह मथुराडीह के रहने वाले हैं।

पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि विवाद में हस्तक्षेप करना तीनों भाइयों के लिए जानलेवा साबित हुआ ।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Mukesh Sinha

Chief Editor & Admin Mr. Mukesh Kumar Sinha हमारा मकसद सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि आपको जागरूक बनाना है – वो भी तथ्यों और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ।

Check Also

शादी की खुशियों में पसरा मातम, ससुराल जा रहे युवक की ट्रैक्टर पलटने से मौत

Follow Us अंबिकापुर, 13 मई 2025 — छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक दर्दनाक हादसे …