घनश्याम साहू
कुरूद ब्लाक के अंतर्गत आने वाले मदरौद में अवैध रेत भंडारा करने की कि शिकायत में आशीष नवलानी निवासी कुरुद द्वारा अपने निजी भूमि खसरा नंबर 1625 रकबा 0.13 हेक्टेयर व खसरा नंबर 1627 रकबा 0.67 में भंडारण के लिए अनुमति लिया गया है बावजूद खसरा नंबर 1624/1 व 1624/2 में माटीकला बोर्ड भवन निर्मित है जिसके कुछ हिस्से में उक्त व्यक्ति द्वारा रेत भंडारण और उस माटीकलाबोर्ड के भवन में शौचालय को पूरा तोड़ दिया गया जिसके शिकायत पंचायत सहित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू द्वारा शिकायत किया गया लेकिन इस पर खनिज विभाग सहित प्रशासन कार्यवाही को लेकर फिसड्डी साबित हो रहा
सूत्रों का कहना है की खनिज विभाग दो बार इस भंडारण क्षेत्र में दबिश दे चुका है जिसमे पहला बार रेत भंडारण क्षेत्र से लोग गायब थे. ऐसी रवैया रहेगा तो शासन प्रशासन का नियमो का धज्जियाँ उड़ा रहे वही कार्यवाही संबंधित जानकारी के लिए कई बार खनिज विभाग को संपर्क किया गया लेकिन फोन नही उठाया गया
वही शासकीय भूमि पर रेत भंडारण की शिकायत के बाद हमने ग्राउंड जीरो से खबर कवर करने गए तो उपस्थित गुर्गे द्वारा मीडिया से बतमीजी किया गया
आखिरकर इस तरह के कार्य होने से प्रशासन की मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस पर कार्यवाही कर पाता है और शासकीय भूमि पर धड़ल्ले से बेकोफ होकर नियमो की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही कब होती है..
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS