जिला ब्यूरो :-फिलिप चाको
नवीन जिला मानपुर मोहला चौकी एस पी वाय. अक्षय कुमार की पोस्टिंग को महज 3 महीने हो चुके है यानि 90 दिन और इन 90 दिनों में SP अक्षय कुमार के निर्देशन मे ताबड़तोड़ 105 कार्रवाही अब तक हो चुकि है जो अपने आप में एक मिशाल है, जिस वजह से अपराधियों के मन में एस पी अक्षय कुमार और कानून का भय अब साफ़ दीखने लगा है और अब अपराधी, तस्कर, सटोरिये सरीखे लोग अब धीरे धीरे भूमिगत होने लगे है, और पुरी पुलिस टीम के ताबड़तोड़ कार्रवाहीयो ने अपरधियों की कमर तोड़ रखी है वाय.अक्षय कुमार सबसे कम उम्र के आईपीएस अधिकारी होने के साथ साथ जिन जिन जिलों में रहे उन जगहों पर ना केवल अपनी कार्यशैली बल्कि अपने मृदुभाषी और सरल और सख्त स्वभाव के लिए भी जाने जाते है, अक्षय कुमार छत्तीसगढ़ के 29वें जिले मानपुर मोहला से पूर्व रायपुर व नारायणपुर, नक्सल क्षेत्र में अपनी कार्य कुशलता से 15 लाख इनामी नक्सलि को मार गिराया और एक47 बरामद करने वाले अफसर के रूप में भी जाने जाते है IPS अक्षय कुमार का तबादला राजनांदगांव से विभाजित कर बनाए गए नवीन जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में ओएसडी फिर पुलिस अधीक्षक के रूप में राज्य सरकार ने उनको पदस्थापना दी है। इसके साथ ही एसपी वाय अक्षय कुमार ने बेहतर पुलिसिंग के लिए लोगों के बीच संवाद के साथ सूचना तंत्र को मजबूत किया। ग्रामीणों के बीच अति संवेदनशील नक्सल गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्याओ से रूबरू होकर अपनी उपलब्धि हासिल कर ग्रामीणों से सीधे संबंध स्थापित कर कम्युनिटी पोलिसिंग को बनाये रखा । उन्होंने कप्तान होने के नाते अपनी टीम में बेहतर अधिकारी और पुलिसिंग व्यवस्था रखने के साथ अपराध में सीधे प्रहार किया जिसके फलस्वरूप जुआ सट्टा गौ तस्करी और अनेक से अपराधों में अंकुश लगाने में कामयाबी मिली 3 माह के अंदर अपराधों में भारी गिरावट देखने को मिली है , जिससे अब ना केवल जिले के आम नागरिक बल्कि घोर नक्सल प्रभावी इलाको में भी अब लोगो में ख़ुशी और भयमुक्त जीवनशैली दिखी जा सकती है!