रिपोर्ट – खिलेश साहू
धमतरी –शैक्षिक संगोष्ठी सहसम्मान समारोह का आयोजन साहू समाज भवन नगरी में आयोजित किया गया था ।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई धमतरी ने सभी पदोन्नत प्रधान पाठक व उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिका व छात्रों का सम्मान श्रीफल प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह एवं चंदन का पौधा भेंटकर किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि ब्रजेश बाजपाई जिला शिक्षा अधिकारी,एल. एल. बनपेला सेवा निवृत्त प्राचार्य,बी आर सी मगरलोड धीरज देवांगन ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली धमतरी की व्याख्याता डॉ. मंजूषा साहू जो कि राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित,
![](https://cgfirstnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-11-at-12.36.21-PM-1024x461.jpeg)
जिला संगठन आयुक्त गाइड, नवाचार शिक्षिका के रूप में कार्य कर छात्रों को प्रेरित कर रही है। तथा रामखिलावन साहू ने बोर्ड परीक्षा में 90% अंक ,स्काउट -गाइड में राज्यपाल पुरस्कार व इंस्पायर मॉडल प्रतियोगिता में ऑटोमेटिक गेट का निर्माण कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ को सम्माननीत किया ।इस उपलब्धि पर जिलाध्यक्ष डॉ. भूषण लाल चंद्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू ,कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक, उपाध्यक्ष डॉ. गणेश प्रसाद साहू, नंदकुमार साहू, तीरथ राज अटल, नंद कुमार बघेल ,बलराम तारम, डॉ. आशीष नायक ,कैलाश प्रसाद साहू, गेवाराम नेताम ,ज्ञानेश्वर सिन्हा, भगवती सोनी, वनिता नेताम, बी. यदु, सविता छांटा व विद्यालय के प्राचार्य एस. रामटेके व समस्त शिक्षक स्टाफ ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
![CG FIRST NEWS](https://cgfirstnews.com/wp-content/litespeed/avatar/a6615fc14522bcc5b4d0087d9141310d.jpg?ver=1738315630&d=https://cgfirstnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS