Saturday, 13 September, 2025
Breaking News
छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन तक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट"

Chhattisgarh Weather: अगले तीन दिन तक छत्तीसगढ़ में खराब रहेगा मौसम, भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून फिलहाल सक्रिय है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना बनी हुई है। वहीं, कुछ इलाकों में भारी वर्षा का भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद बारिश में कमी आने की उम्मीद है।

पिछले 24 घंटे का मौसम

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम बारिश दर्ज की गई। बस्तर और बिलासपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई। कांकेर जिले के चारामा में सर्वाधिक 82 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तापमान का हाल

प्रदेश में अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में और न्यूनतम 19.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया।

इन जगहों पर होगी बारिश

  • चारामा – 8 सेमी

  • पथरिया – 7 सेमी

  • बिल्हा, बलौदाबाजार, देवभोग, बोदरी – 5 सेमी

  • बीजापुर, बेलतरा, भैयाथान, छोटेडोंगर, अभनपुर, सक्ती, कांकेर, भनपुरी, लाभांडीह – 4 सेमी

  • रायपुर शहर, भाटापारा, बड़ेराजपुर सहित कई जिलों में 3 सेमी

  • अन्य स्थानों पर 2 सेमी या उससे कम वर्षा दर्ज की गई।

क्यों बदल रहा है मौसम?

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा मानसून की द्रोणिका अमृतसर से होते हुए उत्तर आंध्र और दक्षिण ओडिशा तक फैली हुई है। ऊपरी वायुमंडल में बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण छत्तीसगढ़ समेत आसपास के राज्यों में बारिश का दौर जारी है।

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

  • अगले 2 दिन: प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा, कहीं-कहीं भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना।

  • 13 सितंबर (रायपुर शहर): आसमान सामान्यतः मेघाच्छन्न रहेगा। गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 24°C के आसपास रहने का अनुमान है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Mukesh Sinha

Chief Editor & Admin Mr. Mukesh Kumar Sinha हमारा मकसद सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि आपको जागरूक बनाना है – वो भी तथ्यों और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ।

Check Also

शादी की खुशियों में पसरा मातम, ससुराल जा रहे युवक की ट्रैक्टर पलटने से मौत

Follow Us अंबिकापुर, 13 मई 2025 — छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक दर्दनाक हादसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.