संवाददाता – अमर यादव
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हितग्राहियों को दिए जाने वाले 5 किलो अतिरिक्त चावल माह नवंबर का राशन विक्रेता ग्राम पंचायत रहाटाटोर वर्तमान सरपंच धर्मेंद्र टंडन द्वारा आज तक ग्रामीणों को सही तरीके से राशन वितरण नहीं किया गया
राहाटाटोर उचित मूल्य के दुकानदार द्वारा बड़े पैमाने पर चावल की हेराफेरी की गई है। केवल राज्य सरकार के द्वारा वितरित किए जाने वाली चावल का ही वितरण नही किया गया है जबकि केंद्र सरकार द्वारा माह नवंबर का अतिरिक्त चावल भी हितग्राहियों को दिया जाना था जिसका विक्रेता द्वारा आज तक वितरण नहीं किया गया जिससे भारी हेराफेरी की आशंका है
साथ ही माह नवंबर का शक्कर का वितरण भी lविक्रेता सरपंच धर्मेंद्र टडनू के द्वारा नहीं किया गया।
जिससे राशन हितग्राहियों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने अपना नाम नहीं प्रकाशित करने के एवज में यह आरोप लगाया
राशन नहीं मिलने से हितग्राहियों में भारी रोष व्याप्त है
राशन विक्रेता धर्मेंद्र टंडन से जब इस विषय में बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपने मर्जी से ही चावल का वितरण करुंगा कहा गया
खाद्य निरीक्षक अजय मौर्य से जब इस विषय पर बात किया गया तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत रहाटाटोर में अतिरिक्त चावल भेज दिया गया है लेकिन अभी तक तो कोई लिखित शिकायत नहीं आया है इसलिए कार्यवाही नहीं हुआ है यदि लिखित शिकायत आता है तो हम कार्रवाई करने कि बात कही गई है अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने पर बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सही या ग़लत का निरिक्षण कर कार्रवाई कर पाते हैं या नहीं
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS