8 अरब के वार्षिक बजट वाला नगर निगम शहर में एक अदद पार्किंग तक नहीं बना सका है। शनिचरी, कोतवाली, गोल बाजार जैसे बीच बस्ती में जमाने से पाार्किंग की मांग उठ रही है। समस्या हल करने के लिए कई बार योजनाएं बनाई गईं। फाइलें चलती रहीं पर काम नहीं हुआ। अफसरों की मनमानी देखिए 1940 में बने लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल के मैदान को ही पार्किंग बना दिया।
मैदान के आधे हिस्से में पानी भर गया है और उस पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है। बाकी हिस्से में कारों की पार्किंग हो रही है। हैरत की बात यह है कि स्कूल मैदान को पार्किंग बनाने की जानकारी डीईओ तक को नहीं है। ‘दैनिक भास्कर’ ने स्कूल मैदानों की दुर्दशा दूर करने के लिए आज से अभियान शुरू किया। शास्त्री स्कूल मैदान को पार्किंग बनाना किसी सूरत में सही नहीं है। खेल प्रतिभाओं के विकास को ध्यान में रख कर मैदान को मुक्त करना होगा। कई अधिकारियों से पार्किंग के मुद्दे पर बात हुई। कुछ संवेदनशील तो कुछ लापरवाह और कुछेक अधिकारी बेहद संजीदा मालूम पड़े। पढ़िए शहर में पार्किंग के नाम पर क्या कुछ चल रहा है।
स्मार्ट सिटी ने जनता की बजाय अफसरों के लिए…
बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा कलेक्टोरेट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि कलेक्टोरेट में 12 करोड़ की मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा रही है। ईई पीके पंचायती का कहना है कि पुराने बस स्टैंड में 6.50 करोड़ की लागत से शटल पार्किंग की योजना बनाई जा रही है। कोतवाली परिसर में पार्किंग की योजना पुलिस अधीक्षक से स्थान उपलब्ध कराने की सहमति नहीं मिलने के कारण शुरू नहीं हो पा रही है।
निगम की पार्किंग में दुकानें
नगर निगम ने विगत वर्षों में सिम्स के सामने, शास्त्री हाई स्कूल मैदान की बाउंड्री तोड़कर किनारे तथा कोतवाली के किनारे कांक्रीटीकरण कर पार्किंग का निर्माण किया। इस पर लाखों रुपए खर्च किए गए। तीनों स्थानों पर पार्किंग के बोर्ड लगे हैं, परंतु वहां दुकानें लग रही हैं। राघवेंद्र राव सभा भवन के पीछे लखीराम अग्रवाल स्मृति अॉडिटोरियम के अंदर बेसमेंट पार्किंग बनाई गई। परिसर में सशुल्क पार्किंग की व्यवस्था है। बेसमेंट में पार्किंग के साथ ठेकेदार ने शर्त लिख रखी है कि अपनी जिम्मेदारी पर दोपहिया पार्क करें, शुल्क वह वसूल करेगा।
एडिनशल एसपी बोले – शाम से वाहनों की पार्किंग नहीं होने देंगे
दैनिक भास्कर ने शास्त्री स्कूल मैदान को पार्किंग बनाने के बारे में डीईओ एसके प्रसाद से बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करेंगेे। इधर ट्रैफिक डीएसपी रोहित बघेल का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों ने ही शास्त्री स्कूल मैदान को पार्किंग के लिए दिया है। स्कूली बच्चों के हित में वह इतना जरूर कर सकते हैं कि वाहनों की पार्किंग स्कूल अवधि में न हो। आज ही वह कोतवाली टीआई को निर्देशित करेंगे कि वहां वाहनों की पार्किंग बंद कराई जाए। उन्होंने कहा कि शाम के बाद वहां वाहनों की पार्किंग के लिए निगम ने ही व्यवस्था दी है। अत: वह शाम से पहले वाहनों की पार्किंग नहीं होने देंगे।
शास्त्री स्कूल मैदान अघोषित पार्किंग
निगम के चीफ इंजीनियर सुधीर गुप्ता का कहना है कि शास्त्री हाई स्कूल की बाउंड्री के बाहर पार्किंग है। स्कूल के अंदर पार्किंग नहीं है। वहां अघोषिततौर पर वाहन पार्क हो रहे हैं। यह पूछने पर कि आखिर इसे खाली क्यों नहीं कराया जाता? इसके लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं। आप आयुक्त से बात करें।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS