
उत्तर बस्तर कांकेर 20 दिसम्बर 2022- राज्य सरकार के चार वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र का प्रदर्शनी जिले के सभी विकासखण्डों के हाट-बाजारों में लगाये जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज नरहरपुर के साप्ताहिक बाजार में जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिषन, तेंदूपत्ता एवं लघु वनोपज की खरीदी, छत्तीसगढ़ से निर्यात, कृषि ऋण माफी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, गोधन न्याय योजना, कृषि एवं वनोपज का वेल्यू-एडिषन से रोजगार एवं आय में वृद्धि, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, राजीव युवा मितान क्लब, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, सुराजी गांव योजना इत्यादि राज्य सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्षित किया गया।

प्रदर्षनी में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट एवं पुस्तकों का वितरण भी किया जा रहा है। प्रदर्षनी को अमोड़ा के गोपीराम साहू, रचना दुग्गा, भर्रीटोला के गायत्री कोर्राम, भैसमुण्डी के परदेषी मरकाम, संतूराम यादव, व्यासराम नरेटी, घोटियावाही आस्था मरकाम, नरहरपुर के रोषनी कल्लो, अंजली नेताम, दामिनी मण्डावी, कमलेष, केकराखोली के सियाबती नेताम, भीमाटोला के डामिनी नुरूटी, धौराभाठा के भूमिका मरकाम, कुरालठेमली के दीपिका, सांकरा के ताषुराम, बागडोंगरी के मोनिका सुरोजिया, बिरनपुर के अंजली तारम, सविता मरकाम, दुर्गा नेमा, बनसागर के चमरू नेताम और करिहापहर के अषोक मण्डावी सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्रा-छात्राओं ने अवलोकन कर तारीफ किया।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS