सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत आज 26 छात्राओं को निःशुल्क वितरण किया ….

संवाददाता – पूरन बघेल

सर्वप्रथम माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर छात्र छात्राओं के लिए शुभकामनायें दी

आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय बेलपुटी में सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत आज 26 छात्राओं को निःशुल्क वितरण किया वहीं एक छात्रा को सामन्य ज्ञान पूछे जिसका सही जवाब पाकर उसका उत्साह वर्धन बढ़ाकर पुरसस्कृत किया

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की जब तक आप सीखेंगे, तब तक आप का विकास होगा यदि आप अपने ऊपर विश्वास रखते हैं, तो आप किसी भी बाधा को पार कर सकते हैं सफल और असफल दोनों आपके पास 1 दिन में 24 घंटे का वक्त होता है सपने देखना बुरी बात नहीं है, लेकिन उन सपनों को साकार करने के लिए कार्य नहीं करना बुरी बात है

प्राचार्य एवं सरपंच ने स्कूल की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसको विधायक जी ने हायर सेकेंडरी स्कूल एवं रंगमंच हेतु 20लाख रूपये देने की घोषणा की छात्राओं की समस्या को देखते हुए एक सायकल स्टैंड देने के भी घोषणा कीविधायकन ने कहासभी छात्रों को भी अपने जीवन में एक लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए, और अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर रहना चाहिए, तभी वे अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं*

मनुष्य की जिंदगी में सुख और दुख तो लगा ही रहता है, लेकिन दुख के समय में कई लोग बुरी तरह टूट जाते हैं, और आगे बढ़ने की उम्मीद छोड़ देते हैं

बस्तर विधायक ने कहा की जिन्होंने तमाम असफलता के बाद सफलता हासिल की है, क्योंकि सफलता पाने के लिए हर किसी को कड़ी मेहनत, संघर्ष और कई असफलताओं से गुजरना पड़ता है ऐसे बेहद कम लोग होते हैं जिन्हें बिना मेहनत और संघर्ष के ही अपनी मंजिल मिल जाती है हर किसी के पास अपना अलग सामर्थ्य और काबिलियत होती है कोई छात्र पढ़ाई में अव्वल होता है, तो कोई छात्र स्पोटर्स्, म्यूजिक, डांस आदि क्षेत्रों में आगे होता है, जरूरी नहीं कि आप भी अपने क्लास में टॉपर की तरह 95 फीसदी अंक लाओ तभी आपका भविष्य संवर सकता है बल्कि जरूरी यह है कि आप अपने अंदर की काबिलियत को समझे और सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और उसे पाने के लिए खूब प्रयास करें तभी आप सफल इंसान बन सकते हैं वहीं इस पर किसी महान व्यक्ति ने भी कहा है कि”जहां तुम हो वहीं से शुरूआत करो, जो कुछ भी तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो और वह करो जो तुम कर सकते हो”

बेलपुटी अटारगुडा पारा की महिलाओं ने पानी की समस्याओं से अवगत कराया विधायक जी ने अटारगुडा पारा में स्वयं पहुंचकर उंहा की स्थिति का जायजा लेकर तुरंत दूरभाष के माध्यम से बोरखनन करने हेतु अवगत कराया तत्काल कल ही गाडी लगाकर पारा की समस्याओं से निराकरण कर निजात दिलाने की बात रखी

जिसमें मौजूद रहे सरपंच नवल राम कश्यप सरपंच मालती भारती, गोमती पटेल SMDC कमल नेताम, दयाराम फरसु राम, जितेंद्र तिवारी, अमित पाल, मोहन बघेल, तुलसीराम ठाकुर, राजेश कुमार, संतोष पानीग्राही, जयंती ठाकुर, महेंद्र ठाकुर एवं छात्र छात्राएं ग्रामवासी उपस्थित रहे

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!