दाऊ श्री भीखम सिंह वर्मा स्मृति में आजाद क्रिकेट क्लब द्वारा,कार्क बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता चौरंगा में क्रिकेट मैच का शुभारंभ मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य श्री अभिनव यदु जी एवम श्री यशवंत सिंह वर्मा,श्री नरेंद्र वासुदेव,श्री विनोद वर्मा,श्री हेमसिंग चौहान,श्री युगल किशोर वर्मा,अनीश कुमार वर्मा,श्री चंद्रशेखर वर्मा,श्री विलियम घृतलहरे,श्री अभिलाष वर्मा,श्री तिरेन्द्र वर्मा,श्री जागेश्वर साहू एवम क्रिकेट क्लब के सम्मानित सदस्य,खिलाड़ीगण,आस पास के ग्रामीण मौजूद रहे ,,,मुख्यातिथि श्री अभिनव यदु ने साथी अतिथियो के साथ फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया,पहला मैच लावर एवम किरवई के बीच खेला गया,अतिथिगण ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं देकर उत्साहवर्धन किया ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 60