सीजी फार्स्ट न्युज मुकेश जैन
, पहुंचे रामचरण कोर्राम प्रांत उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ ,,
ग्रामवासिय सभी के सहयोग से पावन धरा धाम ग्राम कुर्रुभाट में देवी देवताओं की असीम कृपा से हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा पूजा कार्यक्रम में समस्त में अतिथियों का गाजे बाजे तोरण फटाके जय जय श्री राम की जयकारे के साथ कलश यात्रा निकालकर स्वागत वंदन, किया, गया,
ग्राम वासियों ने पंडितों की अमृतवाणी से विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कर, हनुमान जी की महाआरती के बाद प्रसाद वितरण व भंडारा का व्यवस्था किया गया,,,
इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष जिला कांकेर भूपेश नेताम, देवेश श्रीवास्तव ,पुरुषोत्तम सिन्हा, गजेंद्र महावीर ,अखिलेश चंद्रेल‘ भूपेश देवांगान ,टीकम ताराम, शुभम नाग समस्त विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी व क्षेत्र के विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल , के नवयुवक गांव के ग्रामीण वरिष्ठ नागरिक ,महिला पुरुष ,,,,नव युवक ,युवतियां सभी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए,,
![CG FIRST NEWS](https://cgfirstnews.com/wp-content/litespeed/avatar/a6615fc14522bcc5b4d0087d9141310d.jpg?ver=1738315630&d=https://cgfirstnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS